इंटरनेट पर आए दिन अलग-अलग प्रकार के वीडियो वायरल होते हैं. अब एक 13 साल के लड़के का वीडियो सामने आया है, जो अनोखे अंदाज में चिली पोटैटो बनाने के लिए मशहूर है. यह लड़का फरीदाबाद (हरियाणा) का रहने वाला है, जो अपनी दुकान चलाने के साथ-साथ पढ़ाई भी करता है. सोशल मीडिया पर 13 साल के लड़के दीपेश का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग उसकी कुकिंग स्किल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को फूडी विशाल के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. दीपेश का यह वीडियो यूट्यूब पर फिलहाल तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 13 साल का दीपेश कितने शानदार तरीके और सफाई का ध्यान रखते हुए चिली पोटैटो बना रहा है. वीडियो में फूड ब्लॉगर विशाल, दीपेश से उनके बारे में जानने की कोशिश करते हैं. दीपेश सभी सवालों का जवाब तो देता है लेकिन एक पल के लिए भी अपनी नजरें कुकिंग से नहीं हटाता है. दीपेश वीडियो में बता रहा है कि वो हमेशा स्कूल जाता है और शाम को अपना स्टॉल लगाता है. साथ ही अपने माता-पिता का घर चलाने में हाथ बंटाता है.
13 साल के दीपेश की इस समझदारी पर पूरा इंटरनेट फिदा है. लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और फ्यूचर में बड़ा बिजनेसमैन बनेगा ऐसी दुआएं कर रहे हैं. दीपेश अपने स्टॉल पर बस चिली पोटैटो ही नहीं बल्कि स्प्रींग रोल्स, मोमज आदि चीजें भी बेचता है. दीपेश का स्टॉल फरीदाबार एनआईटी 5 नंबर के मेन मार्केट में है. लोग प्यार से इसे छोटा मास्टर शेफ भी बुलाते हैं.
Dhamaka Movie Review: कार्तिक आर्यन की धुआंदार परफॉर्मेंस, सधा हुआ डायरेक्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं