Celebs Photo Challenge: फोटो में तीन बच्चे दिख रहे हैं. बहन बीच में बैठी है, जबकि बड़ा भाई बहन को देख रहा है, वहीं छोटा भाई फोन हाथ में लिए हैं. तीनों बच्चे बेहद क्यूट हैं. इनकी ये क्यूट फोटो फैंस का दिल जीत रही हैं. बता दें कि ये तीनों बच्चे बॉलीवुड के शो मैन के बच्चे हैं. इनका खानदान काफी बड़ा है और हर पीढ़ी से फिल्मों में इनके परिवार से कोई ना कोई है. इनके खानदान ने बॉलीवुड को काफी कुछ दिया है.
शायद आपने अब तक इन बच्चों के पहचान लिया हो और जिन लोगों ने अब तक नहीं पहचाना उन्हें बता दें कि ये बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर के बच्चे हैं. फोटो में सबसे छोटे ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और उनकी बड़ी बहन रितु नंदा हैं. फोटो में तीनों बेहद प्यारे दिख रहे हैं. दोनों बच्चे बड़े होकर बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स बने. हालांकि इनमें से दो बच्चे अब इस दुनिया में नहीं हैं. रितु नंदा एक व्यवसायी और बीमा सलाहकार थीं. उनके बच्चे निखिल नंदा, नताशा नंदा हैं, जबकि उनकी बहू अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा हैं. वहीं उनके पोते अगस्त्य नंदा द आर्चीज से डेब्यू कर रहे हैं, जबकि पोती नताशा नंदा बिजनेस में इंटरेस्ट रखती हैं. रितु ने 14 जनवरी 2020 दुनिया को अलविदा कह दिया.
वहीं फोटो में दिख रहा बड़ा बच्चा यानी रणधीर कपूर अपने समय में बड़े स्टार रहे. रणधीर कपूर ने एक्ट्रेस बबीता से शादी की थी. उनकी दो बेटियां करिश्मा और करीना कपूर हैं. दोनों एक्ट्रेस हैं.
वहीं ऋषि कपूर फ़िल्म एक्टर, निर्माता और निर्देशक थे. उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 30 अप्रैल 2020 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि उनकी पत्नी नीतू फिल्मों और टीवी में एक्टिव हैं और हाल ही में फिल्म जुग जुग जियो में वह नजर आईं. वहीं उनके बेटे रणबीर कपूर और बहू आलिया बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं और उनकी एक के बाद एक फिल्में हिट होती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं