विज्ञापन

इन तीनों बहनों ने एक समय सिनेमा पर किया था राज, इनकी नृत्य कला की सरकार भी थी मुरीद, किया था ये काम

त्रावणकोर सिस्टर्स इंडियन में पृथ्वीराज कपूर और राज कपूर समेत कई स्टार्स की फिल्मों में अपने क्लासिकल डांस का हुनर दिखा चुकी हैं.

इन तीनों बहनों ने एक समय सिनेमा पर किया था राज, इनकी नृत्य कला की सरकार भी थी मुरीद, किया था ये काम
इंडियन सिनेमा की त्रिमूर्तियां, जिनके डांस के मुरीद थे लोग
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा का भरतनाट्यम से खास लगाव रहा है. कई कलाकारों ने सिनेमाई पर्दे पर इस राष्ट्रीय नृत्य की कला को दुनिया के सामने पेश किया था. इनमें से एक नाम त्रावणकोर सिस्टर्स (ललिता, रागिनी और पद्मिनी) का भी रहा है. तीनों बहने डांस की कला में पारंगत थी और पर्दे पर इनका हुनर साफ झलकता था. तीनों बहनों ने तमिल सिनेमा पर अपनी अलग छाप छोड़ी और उसे एक नया आयाम दिया. इसी के इन्होंने मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी सिनेमा में तारीफे काबिल काम किया. कम उम्र में ही इन तीनों बहनों ने अपनी नृत्य कला को निखार पर्दे पर दस्तक दे दी थी. चलिए जानते हैं कला की इन मूर्तियों के बारे में.

त्रावणकोर सिस्टर्स के बारे में

ललिता का जन्म 1930 को तो पद्मनी 1932 और रागिनी 1939 में हुई थी. तीनों बहने तिरुवनंतपुरम के एक रहीस परिवार से थीं और बचपन में ही तीनों को कला के लिए प्रोत्साहित किया गया था. ललिता और पद्मिनी ने गुरु गोपीनाथ से कथकली की शिक्षा ली और महज 8 साल की उम्र में ललिता को तमिल सिनेमा में अपना हुनर दिखाने का मौका मिल गया था. पिता के निधन के बाद तीनों बहने अपनी मां के साथ मद्रास आ गईं. मद्रास में उन्होंने महान नट्टुवनार और  कोरियोग्राफर वुझावूर रामैया पिल्लई से नृत्य की शिक्षा जारी रखी. उन्होंने जल्द ही तीनों बहनों को डांस में एक्सपर्ट कर दिया. जब डांसर उदय शंकर ने 1948 में अपनी फिल्म 'कल्पना' के लिए नर्तकियों की तलाश में एक विज्ञापन दिया था, तो इसमें पद्मिनी सेलेक्ट हुई थीं. उस वक्त वह मुश्किल से 17 साल की थी.
 

पहली बार इस फिल्म में दिखीं तीनों बहने

एक साल के अंदर तीनों बहनों को वेलाइक्करी, गीता गांधी, कृष्णा विजयम और पावलाकोडी जैसी कई और फिल्मों में नृत्य के ऑफर मिले. 1950 में तेलुगू निर्माता और निर्देशक श्रीरामुलु नायडू की मलयालम फिल्म प्रसन्ना पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें तीनों बहनों को एक साथ दिखाया गया था. 1953 में पद्मिनी भारत की सबसे लोकप्रिय फिल्म पत्रिका फिल्मफेयर के कवर पर नजर आईं. तीनों बहने तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सिनेमा में काम कर चुकी हैं. उन्होंने एमजीआर, शिवाजी गणेशन, जेमिनी गणेशन, एनटी रामा राव, अक्किनेनी नागेश्वर राव, राज कपूर, दिलीप कुमार और देव आनंद के दौर के सभी टॉप एक्टर्स के साथ अभिनय किया. 2008 में भारत सरकार के डाक विभाग ने तीनों बहनों को समर्पित एक विशेष कवर (डाक टिकट) जारी किया.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com