विज्ञापन

'हमारी फिल्म जगत के सितारे अब बहुत ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं'- सुनील दर्शन

साल 2003 में रिलीज हुई थी अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता की फिल्म अंदाज, जिसका निर्देशन किया था सुनील दर्शन ने. उस समय लारा दत्ता इस फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही थीं

'हमारी फिल्म जगत के सितारे अब बहुत ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं'- सुनील दर्शन
'हमारी फिल्म जगत के सितारे अब बहुत ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं'- सुनील दर्शन
नई दिल्ली:

साल  2003 में रिलीज हुई थी अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता की फिल्म अंदाज, जिसका निर्देशन किया था सुनील दर्शन ने. उस समय लारा दत्ता इस फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही थीं, जबकि प्रियंका चोपड़ा इससे पहले एक हिंदी फिल्म द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई में नजर आ चुकी थीं, जिसमें मुख्य भूमिका सनी देओल ने निभाई थी. अब 22 वर्षों के बाद निर्देशक-निर्माता सुनील दर्शन अंदाज का एक भावनात्मक अगला भाग (आध्यात्मिक सीक्वल) लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है अंदाज 2. इस फिल्म से भी दो नए कलाकार आयुष और अकैशा हिंदी सिनेमा में पदार्पण करने जा रहे हैं.

नई प्रतिभाओं को अपनी फिल्म में लेने के विषय में एनडीटीवी से विशेष बातचीत में सुनील दर्शन ने कहा, “जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है. सच कहूं तो हमने हमेशा यही सीखा है,‘जीना यहीं है, मरना यहीं है, इसके अलावा जाना कहां?' अब जब आप इस भावना के साथ फिल्म बनाने बैठते हैं, तो पाते हैं कि हमारी फिल्म जगत के सितारे अब बहुत ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं, जिनमें से कई को हमने ही शुरुआत में मौका देकर आगे बढ़ाया था. पर समय के साथ ऐसा भी होता है कि वे लोग हमसे कहीं आगे निकल जाते हैं और हम पीछे रह जाते हैं. लेकिन फिल्म बनाना सिर्फ हमारा पेशा नहीं, यह तो हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है.”

सुनील दर्शन ने आगे कहा, “ऐसे में वह समय फिर से आ जाता है, जैसा कि अंदाज के समय आया था. जब हमें दो नई अभिनेत्रियों को मंच देना पड़ा, जो आगे चलकर लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा बन गईं. इस बार भी वैसा ही विचार आया. जब कहानी सामने आई, तो मैंने सोचा देखिए, मैं कोई बड़ी कंपनी नहीं हूं. मैं एक स्वतंत्र निर्माता और निर्देशक हूं. मेरे पास यह स्वतंत्रता है कि मैं अपनी कहानी किसी से अनुमोदित कराए बिना बना सकता हूं. मुझे अपने कर्तव्य और अपनी क्षमता पर भरोसा है. तो फिर क्यों न मैं एक बार फिर नए चेहरों को अवसर दूं और ऐसी फिल्म बनाऊं जिसे आने वाले समय में लोग याद करें और कहें, ‘हां, यह वास्तव में काबिल-ए-तारीफ थी.' इसी सोच के साथ मैंने अंदाज 2 की कहानी लिखी. पहले कहानी बनी, और फिर मैंने उसका नाम रखा अंदाज 2, क्योंकि इसकी आत्मा भी उसी मूल फिल्म से जुड़ी हुई है.” अंदाज 2, 1 अगस्त को रिलीज हो रही है और इसका संगीत इस फिल्म की ताक़त है. काफी वक्त बाद इस  फिल्म में संगीतकार नदीम -श्रवण की जोड़ी के नदीम का संगीत सुनने को मिलेगा .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com