विज्ञापन

एक्टर को जाना था जिम, बेटियों ने की ऐसी गुजारिश कि नहीं कर पाए मना, बाद में हुआ ऐसा हाल कि हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे आप

द रॉक के नाम से मशहूर ड्वेन जॉनसन का एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें उनका मेकओवर उनकी बेटियां करती नजर आ रही हैं.

एक्टर को जाना था जिम, बेटियों ने की ऐसी गुजारिश कि नहीं कर पाए मना, बाद में हुआ ऐसा हाल कि हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे आप
हॉलीवुड एक्टर का बेटियों ने किया मेकअप
नई दिल्ली:

WWE चैंपियन और हॉलीवुड के दमदार एक्टर द रॉक इन दिनों द बार्बी बने नजर आ रहे हैं. जी हां, ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि इंस्टाग्राम पर WWE के दिग्गज द रॉक यानी कि ड्वेन जॉनसन का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं.  जिसमें वह अखाड़े में कुश्ती लड़ते नजर नहीं आ रहे बल्कि घर में बैठे अपनी बेटियों से मेकअप करवा रहे हैं और उनकी बेटियों ने उन्हें पिंक प्रिंसेस बना दिया.  तो चलिए आपको भी दिखाते हैं रॉक का यह मजेदार वीडियो.

द रॉक की बेटियों ने किया बार्बी मेकअप

ड्वेन जॉनसन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. इस वीडियो में उनकी बेटियां उनका मेकअप करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- शुरुआत हुई मेरी दो तूफानी बेटियों जैजी और टिया के इस मासूम सवाल से -डैडी बस थोड़ा सा आईशैडो लगा दें? और मैंने बड़ी शांति से जवाब दिया हां, लेकिन जल्दी करना और थोड़ा कूल बनना, क्योंकि मुझे जिम जाना हैं. इसके बाद द रॉक ने अपने पोस्ट में लिखा- देखो भाई यह छोटी-छोटी शैतानियां हमेशा नहीं रहेगी.  हो सकता है बड़े होकर यह मेरे साथ टाइम बिताने की जगह अपने दोस्तों को चुनें, लेकिन मेरे लिए यह हमेशा मेरी प्यारी बेटियां ही रहेंगी. तो इस प्यार भरे अत्याचार को मैं हर दिन झेलने को तैयार हूं.

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ द रॉक का वीडियो

सोशल मीडिया पर द रॉक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और एक करोड़ से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. यह वीडियो वाकई बहुत क्यूट हैं, जिसमें द रॉक बड़े शांति से कुर्सी पर बैठे हैं और उनकी दोनों बेटियां उन्हें ब्यूटी क्वीन बनाने में लगी हुई हैं. गालों पर गुलाबी लिपस्टिक लगा रही हैं, नाक को काले स्केच से रंग जा रहा है, वहीं होठों पर लिपस्टिक लगाई जा रही है.  उनकी आइब्रोज को भी कलर किया गया, कानों में इयररिंग्स पहनाए गए, नेल पॉलिश लगाई गई और टैटू भी चिपकाए गए. इसके बाद उनकी बेटियां लिपस्टिक को तोड़कर उनके सिर पर रख देती हैं और बहुत खुश नजर आती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com