साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए. इस बात की जानकारी देते हए आज सुबह एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. उन्होंने बताया कि 'आचार्य' फिल्म की शूटिंग शुरु करने से पहले बीमारी संबंधी नियमों का पालन करते हुए मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें मेरी रिपोर्ट 'पॉजिटिव' आई है, आगे वह अपने ट्वीट में लिखते हैं कि पहले से कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे लेकिन टेस्ट करवाने पर पॉजिटिव आया है इसलिए मैंने खुद को होम क्वारंटीन करने का फैसला लिया है.
ఆచార్య షూటింగ్ ప్రారంభించాలని,కోవిడ్ టెస్ట్ చేయించుకున్నాను. రిజల్ట్ పాజిటివ్. నాకు ఎలాంటి కోవిడ్ లక్షణాలు లేవు.వెంటనే హోమ్ క్వారంటైన్ అయ్యాను.గత 4-5 రోజులుగా నన్ను కలిసినవారందరిని టెస్ట్ చేయించుకోవాలిసిందిగా కోరుతున్నాను.ఎప్పటికప్పుడు నా ఆరోగ్య పరిస్థితిని మీకు తెలియచేస్తాను. pic.twitter.com/qtU9eCIEwp
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) November 9, 2020
चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने ट्वीट के जरिए अपने आसपास के लोगों को यह भी सलाह दी है कि जो भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. खासकर वैसे लोग जो पिछले 5 दिनों में मुझसे मिलें. मैं जल्द ही ठीक होने का अपडेट दूंगा. चिरंजीवी (Chiranjeevi) कोरोना पॉजिटिव होने से कुछ दिन पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी. उनकी मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और काफी चर्चा में भी रही थी क्योंकि दोनों बिना मास्क के नजर आए थे.
चिरंजीवी (Chiranjeevi) के अलावा कई दूसरे बड़े स्टार भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, कुछ महीने पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, तमन्ना भाटिया शामिल है.
गौरतलब है कि चिरंजीवी तेलुगु सिनेमा के सुपरहिट एक्टरों में से एक हैं. उन्होंने तमिल, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. 1978 में बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली चिरंजीवी ने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कई तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें से कुछ स्वयंवर कृषी, रुद्रवीना, इंद्र और आप्तबंधुदु हैं. आखिरी बार उन्हें 2019 की फिल्म रा नरसिम्हा रेड्डी में देखा गया था, जिसमें अमिताभ बच्चन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह अब जल्द ही तेलुगु फिल्म आचार्य में दिखाई देंगे, जो कोरताला शिवा द्वारा निर्देशित है. यह उनके करियर की 152 वीं फिल्म होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं