विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2017

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में जुड़ा 'जुगाड़' शब्द, 'फुकरों' ने जताई खुशी

फिल्म के अभिनेता पुलकित सम्राट ने कहा, "आज का पाठ जुगाड़ अब ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का हिस्सा है. फुकरों का अब क्लब में शामिल होने की प्रतीक्षा है."

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में जुड़ा 'जुगाड़' शब्द, 'फुकरों' ने जताई खुशी
2013 में रिलीज हुई फिल्म 'फुकरे' से प्रचलित हुए शब्द 'जुगाड़' को ऑक्सफोर्ड ने आधिकारिक तौर पर अपने नवीनतम अपडेट में शामिल कर लिया है, जिसका अर्थ है 'सीमित संसाधनों को अभिनव तरीके से उपयोग कर समस्या को सुलझाना.' ऐसा होने पर फिल्म की पूरी टीम काफी एक्साइटेड है. फिल्म के अभिनेता पुलकित सम्राट ने कहा, "आज का पाठ जुगाड़ अब ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का हिस्सा है. फुकरों का अब क्लब में शामिल होने की प्रतीक्षा है."

पढ़ें: क्‍या यह है अली फजल का ऋचा चड्ढा के लिए खुल्‍लम खुल्‍ला प्‍यार का इजहार ? बोले 'है तो है...'फिल्म की अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने कहा कि यह काफी मजेदार है. फिल्म में चूचा का किरदार निभा रहे वरुण शर्मा ने कहा, "जुगाड़ अब ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का हिस्सा है. इसलिए तो कहते हैं कि उम्मीद पर नहीं, जुगाड़ पे दुनिया कायम है."
पढ़ें: लौट आई भोली पंजाबन रिचा चड्ढा, धमाकेदार है 'फुकरे रिटर्न्स' का टीजर

फिल्म के अभिनेता अली फजल ने ट्विटर पर कहा, "फुकरों के लिए एक बड़ा दिन, शब्द जुगाड़ ने डिक्शनरी में बनाई जगह.. वो भी ओक्सफोर्ड वॉली. सुझाव के तौर पर इसे प्रयोग करे- 'भाई, कल्ले थोड़ा जुगाड़'."वहीं, फिल्म के निर्माताओं ने ट्विटर के जरिए इस खबर को साझा करते हुए कहा, "ऐसा लगता है कि ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने फुकरों के ऐसे जीने का तरीका स्वीकार लिया है. इसलिए यह साबित हो गया है कि उम्मीद पर नहीं, जुगाड़ पे दुनिया कायम है."मंजोत सिंह उर्फ लली ने कहा, "जुगाड़ अब ऑक्शफोर्ड डिक्शनरी का हिस्सा है. फुकरों का अब क्लब में शामिल होने की प्रतीक्षा है. उम्मीद पर नहीं, जुगाड़ पे दुनिया कायाम है." फिल्म का दूसरा भाग 'फुकरे रिटनर्स' आठ दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन मृदिप सिंह लांबा ने किया है. एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने किया है.

Video: रोहित शेट्टी के साथ ख़ास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com