बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में करीना कपूर के साथ-साथ तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रणधीर कपूर भी नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में जहां एक्ट्रेस करीना कपूर फैन्स के साथ तस्वीरें खिंचवाने में मशगूल हैं तो वहीं तैमूर अपने पापा संग मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस करीना कपूर खान के पापा रणधीर कपूर भी पास ही लगी बेंच पर बैठे हैं. सैफ, रणधीर से बात कर ही रहे होते हैं कि तभी अचानक तैमूर दौड़ते हुए सैफ की ओर आते हैं.
'राधा कृष्ण' के कान्हा ने गुलेल से कुछ ऐसे उड़ाया बोतल का ढक्कन, बार-बार देखा जा रहा VIDEO
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट किया है. करीना कपूर खान का ये वीडियो उनकी लंदन की छुट्टियों के दौरान का है. हाल ही में करीना कपूर और सैफ अली खान बेटे तैमूर के साथ गर्मियों की छुट्टियां बिताने विदेश गए थे. छुट्टियों के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
रजनीकांत की फिल्म को चीन में लगा जोर का झटका, इस वजह से '2.0' की रिलीज टली
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही एक्ट्रेस करीना कपूर खान, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' (Good News) में नजर आने वाली हैं. राज मेहता के निर्देशन में बनी ये फिल्म इसी साल दिसंबर तक रिलीज होगी. फिलहाल करीना होमी अदजानिया (Homi Adajania) के निर्देशन में बन रही फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) की शूटिंग में व्यस्त हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं