तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का होली के दिन का वीडियो सोल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तैमूर अली खान का सफेद-कुर्ते पाजामें नजर आ रहे हैं और उन्होंने सिर पर टोपी भी लगाई हुई है. तैमूर अली खान, पापा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और मम्मी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ नजर आ रहे हैं, और उन्होंने हाथ में एक टोकरी भी थामी हुई है. इस तरह तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan Video) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और फैन्स इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
हाल ही में तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे मम्मी करीना कपूर (Kareena Kapoor) और नानी बबीता कपूर (Babita Kapoor) के साथ नजर आए थे. तभी बीच रास्ते में तैमूर अली खान बोलते हैं, "ए भाई लोग." तैमूर अली खान के इस अंदाज को देखकर उनकी मम्मी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) में नजर आने वाली हैं. उनकी यह फिल्म इसी महीने 20 तारीख को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में करीना कपूर इरफान खान (Irrfan Khan) के साथ मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी. इसके अलावा करीना कपूर जल्द ही आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में भी मुख्य किरदार अदा करती नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं