लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में पड़े वोट तो स्वरा भास्कर बोलीं- लानत है...

नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019) को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में पड़े वोट तो स्वरा भास्कर बोलीं- लानत है...

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने नागरिकता संशोधन विधेयक बिल (CAB) पर दिया रिएक्शन

खास बातें

  • स्वरा भास्कर ने नागरिकता संशोधन विधेयक बिल पर किया ट्वीट
  • एक्ट्रेस ने रिएक्शन देते हुए कहा लानत है...
  • स्वरा भास्कर के ट्वीट ने बटोरी सुर्खियां
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) पेश किया जिसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है. लोकसभा में इस विधेयक में समर्थन में जहां 293 मत पड़े तो वहीं इसके विरोध में करीब 82 मत पड़े. सरकार के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. हाल ही में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

करीना कपूर ने अक्षय कुमार को लेकर किया खुलासा, बोलीं- वह ही पहले इंसान हैं जिन्हें...

अपने ट्वीट में स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने नागरिकता संशोधन विधेयक को मिले वोटों की तस्वीर भी साझा की है. इसे पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "लानत है..." स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर लोगों का खूब रिएक्शन आ रहे हैं, साथ ही यह सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान भी खींच रहा है. बता दें कि इस विधेयक को लेकर सदन में कई सांसदों ने कहा कि बिल के कारण संविधान के कई प्रावधानों का उल्लंघन होगा. लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस बिल के प्रावधानों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बिल में कुछ नहीं सिर्फ अल्पसंख्यकों को निशाना बनाना है. इस पर अमित शाह ने उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहा कि यह बिल .001% भी अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है.

बिग बॉस ने चली जबरदस्त चाल, बिना किसी गलती के सिद्धार्थ शुक्ला को किया घर से बाहर!

वहीं, स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'शीर-कोर्मा' (Sheer Qorma) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में स्वरा भास्कर के साथ एक्ट्रेस दिव्या दत्ता और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. स्वरा भास्कर की यह फिल्म एलजीबीटी पर आधारित है, जिसका निर्देशन फराज आरिफ अंसारी ने किया है. हालांकि, फिल्म की अभी तक कोई रिलीज डेट तय नहीं की गई है. इस फिल्म के अलावा स्वरा भास्कर ने 'वीरे दी वेडिंग', 'तनु वेड्स मनु', 'प्रेम रतन धन पायो', 'निल बटे सन्नाटा', 'रांझणा' और 'गुजारिश' जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाया है. 

देखें वीडियो-

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...