विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2017

'मुझे होटल के कमरे में बुलाया और वो शराब पी रहा था...' यौन शोषण पर स्‍वरा भास्‍कर का खुलासा

स्‍वरा भास्‍कर ने कहा, 'मुझे एक सीन पर चर्चा करने के लिए होटल में डायरेक्‍टर के कमरे में जाने को कहा गया और वहां जाकर मैंने उसे शराब पीते हुए देखा. पहले ही हफ्ते में वह प्‍यार और सेक्‍स की बातें करने लगा और...'

'मुझे होटल के कमरे में बुलाया और वो शराब पी रहा था...' यौन शोषण पर स्‍वरा भास्‍कर का खुलासा
नई दिल्‍ली: पिछले कुछ समय में हॉलीवुड समेत बॉलीवुड की कई एक्‍ट्रेस अपने साथ हुए सेक्‍शुअल हैरासमेंट की घटनाओं का खुलासा कर चुकी हैं और अब इस कड़ी में नया नाम आया है एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर का, जिन्‍होंने अपने साथ भी हुई एक ऐसी ही घटना का खुलासा किया है. मुंबई मिरर को दिए अपने एक इंटरव्‍यू में स्‍वरा भास्‍कर ने इस मामले पर अपनी राय रखते हुए बताया, 'जिस तरह एक फिल्‍म का सेट चलता है, वह बहुत रूढ़ीवादी होता है, जहां कुछ लोग आदेश देते हैं और बाकी उसका पालन करते हैं. ऐसी जगह सेक्‍शुअल हैरासमेंट के लिए बेहद अनुकूल होती हैं क्‍योंकि यहां पीड़‍ित को आसानी से चुप कराया जा सकता है.'

यह भी पढ़ें:  हो जाइए तैयार, निकलने वाला है करीना कपूर की 'वीरे दी वेडिंग' का महूर्त

स्‍वरा भास्‍कर ने अपने इस इंटरव्‍यू में खुलासा किया है कि कैसे उनसे भी एक फिल्‍म में रोल दिए जाने के बदले सेक्‍शुअल फेवर मांगे गए थे और ऐसा करने से मना करने पर उन्‍हें कुछ फिल्‍मों से निकाला गया. स्‍वरा भास्‍कर ने फिल्‍म सेट्स पर सुरक्षा की कमी पर भी बात की.
 
swara bhaskar

यह भी पढ़ें: 'वीरे दी वेडिंग' सेट पर हीरोइनों में झगड़े की गोसिप पर कुछ ऐसे भड़की सोनम कपूर

स्‍वरा भास्‍कर ने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'हम 56 दिन के लिए एक दूर-दराज के इलाके में शूटिंग कर रहे थे और मैं इंडस्‍ट्री में अभी काफी नई थी. इस‍ फिल्‍म के डायरेक्‍टर ने मुझे मैसेज कर और डिनर के लिए इनवाइट कर के परेशान कर दिया था. वह पूरे दिन मेरा पीछा करता था और रातभर मुझे फोन करता था. मुझे एक सीन पर चर्चा करने के लिए होटल में डायरेक्‍टर के कमरे में जाने को कहा गया और वहां जाकर मैंने उसे शराब पीते हुए देखा. पहले ही हफ्ते में वह प्‍यार और सेक्‍स की बातें करने लगा और एक रात वह शराब पीकर मेरे कमरे में आया और मुझे गले लगाने को कहने लगा. यह डरावना था...'
 
swara bhaskar

यह भी पढ़ें:  JNU में स्‍टूडेंट्स के समर्थन में उतरी स्वरा भास्कर, बोलीं 'JNU ने मेरी जिंदगी बदली है'

स्‍वरा ने बताया, ' मैं बहुत छोटी और अकेली थी. मैं पैकअप के बाद लाइट बंद कर के अपना मेकअप हटाती थी, ताकी वह समझे कि मैं सो गई हूं.' स्‍वरा ने कहा कि उस डायरेक्‍टर को उन्‍होंने यह भी बताया कि उनके इस तरह के व्‍यवहार से वह कितना परेशान हो रही हैं लेकिन इसके बाद भी वह नहीं माना. स्‍वरा ने कहा, 'आखिरकार मैंने एक्‍सक्‍यूटिव प्रोड्यूसर को कहा कि वह मेरे साथ हर वक्‍त कोई न कोई होना चाहिए.' स्‍वरा ने कहा कि इस तरह के शोषण से बचने का एक ही तरीका है, 'भले ही रोल आपके हाथ से चले जाए लेकिन आप उनकी शर्तों के आगे झुकें न.'

यह भी पढ़ें: अपने भले व हक के लिए संकोच छोड़ें महिलाएं : स्वरा भास्कर

बता दें कि स्‍वरा भास्‍कर इन दिनों अपनी फिल्‍म 'वीरे दी वेडिंग' में बिजी हैं. यह फिल्‍म अगले साल 18 मई को रिलीज होगी.

VIDEO: स्पॉटलाइट : लोगों ने कहा, हीरोइन बनने के लायक नहीं हूं - स्‍वरा भास्‍कर



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: