बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की जोड़ी टीवी की दुनिया की सबसे मशहूर जोड़ी में से एक थी. दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में भी रहे थे. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अंकिता लोखंडे उनके घर भी गई थीं. इससे इतर सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अंकिता लोखंडे के लिए अपना प्यार बयान करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत ने कहा कि मैं कोई चांस नहीं लेना चाहता. मैं उनके साथ रहना चाहता हूं. इसके साथ ही एक्टर ने इंटरव्यू में मोहब्बत को लेकर एक शायरी भी सुनाई, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने निरंजन अय्यर से प्यार के बारे में बात करते हुए कहा, "मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देखकर जीते हैं जिस काफिर पे दम निकले." इसके साथ ही एक्टर ने अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के बारे में भी कई बातें कीं. उन्होंने कहा, "पिछले एक साल और छह महीने से, अंकिता बहुत धैर्यवान है, बहुत प्यार करती है और मेरे साथ रहने के लिए बहुत उत्साहित है. इसलिए मैं कोई चांस नहीं लेना चाहता. वह खूबसूरत है और मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं. मैं बस केवल उनके साथ रहना चाहता हूं." इसके साथ ही एक्टर ने अपने रिलेशनशिप को लेकर भी इंटरव्यू में कई बातें कीं.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने इंटरव्यू में कहा, "अगर आप रिलेशनशिप में ब्रेकअप चाहते हैं तो हर दिन आप एक नए बहाने के साथ आएंगे. और अगर रिलेशनशिप में साथ रहना चाहते हैं तो आप साथ रहने के लिए 100 बहाने लाएंगे और मैं उनके बिना नहीं कर सकता. यही एक कारण है कि मैं थोड़ा भावुक हूं, कमजोर, असुरक्षित होना चाहता हूं और मैं उनके साथ रहना चाहता हूं." बता दें कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और सुशांत सिंह राजपूत एक साथ सीरियल पवित्र रिश्ता में भी नजर आए थे. उस सीरियल में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं