
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बॉलीवुड के उन सितारों में से हैं जो अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखते थे. यही नहीं, सुशांत सिंह राजपूत एक ट्रेंड डांसर भी थे. वह कमाल का डांस करते थे. सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अपने सिक्स पैक ऐब्स के साथ कमाल का डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनका फिटनेस का नजारा भी बखूबी मिल जाता है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने शियामक डावर के स्कूल से डांस सीखा था और वह उनके ट्रूप का हिस्सा भी रह चुके थे.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का यह वीडियो उनके फैन पेज ने शेयर किया है और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. वैसे भी सुशांत सिंह राजपूत फिटनेस और डांस के बहुत शौकीन थे और उनका यह जुनून कई वीडियो में नजर भी आता था. सुशांत के निधन के बाद उनके फैन्स उनके कई दिलों को छू लेने वाले वीडियो शेयर कर रहे हैं.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन 14 जून को हुआ था. सुशांत मुंबई के अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे. पुलिस ने पोस्ट मार्टम में बताया था कि उनका निधन हैंगिंग की वजह से हुआ है. हालांकि उनके निधन को लेकर पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं