Super 30 Box Office Collection Day 9: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30' लगातार सिनेमा में अपना दमदार प्रदर्शन कर रही है. 'सुपर 30 (Super 30)' फिल्म ने न केवल बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों पर अपनी छाप छोड़ी है, बल्कि दर्शकों को भी खूब प्रेरित किया है. खास बात तो यह है कि बिहार में जन्मे आनंद कुमार के जीवन पर बनी 'सुपर 30 (Super 30)' को अब बिहार और राजस्थान के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. वहीं, इसकी कमाई की बात करें तो तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और मृणाल ठाकुर की फिल्म ने बीते शनिवार 8.53 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके जरिए मूवी ने 88.90 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है.
Sheila Dikshit के निधन से बॉलीवुड में छाया गम का माहौल, कलाकारों ने ट्वीट कर जताया दुख
#Super30 is back in form on [second] Sat... Mumbai and DelhiUP circuits witness huge gains, while mass circuits show an upward trend... Should hit ₹ cr today [Sun], if the solid trending continues... [Week 2] Fri 4.51 cr, Sat 8.53 cr. Total: ₹ 88.90 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 21, 2019
'सुपर 30 (Super 30)' के लगातार शानदार प्रदर्शन से ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की भूमिका को उनकी अब तक की सबसे बेस्ट परफोर्मेंस माना गया है और तो और फिल्म अपने कॉन्सेप्ट किसी के भी रोंगटे तक खड़े कर सकती है. इनके अलावा दर्शकों को मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) का एक्सपेरिमेंट दर्शकों को काफी लुभा रहा है. बता दें कि फिल्म 'सुपर 30 (Super 30)' ने शुक्रवार (पहले दिन 12 जुलाई) को 12 करोड़, दूसरे दिन 18 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 20.50 करोड़ रुपए, चौथे 7 करोड़ रुपए, पांचवे दिन 6.50 करोड़ रुपए और छठे दिन 6.25 करोड़ रुपए सांतवें दिन 5.62 और आठवें दिन 4.56 करोड़ रुपए की कमाई की है.
सुहाना खान ने एक बार फिर अपने अंदाज से सोशल मीडिया पर बरपाया कहर, Video हुआ वायरल
बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म 'सुपर 30 (Super 30)' काफी इंस्पायरिंग है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आनंद कुमार के किरदार में अच्छे लगे हैं. लेकिन कहीं-कहीं उनकी बिहारी भाषा थोड़ी तंग महसूस हो रही है. फिल्म में मृणाल ठाकुर की एक्टिंग ठीक-ठाक है. क्रिटिक्स के साथ-साथ फैन्स का भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. यहां तक कि खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फिल्म को खूब सराहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं