Super 30 Box Office Collection Day 13: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30 (Super 30)' का तूफान लगातार जारी है. मैथमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म को बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के साथ ही गुजरात और दिल्ली में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है, जिससे लोग आसानी से फिल्म का लुत्फ उठा सकें. इसके अलावा 'सुपर 30 (Super 30)' का दमदार प्रदर्शन और कमाई रिलीज के 13वें दिन भी जारी रहा. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने बुधवार यानी 24 जुलाई को 3.16 करोड़ रुपए की कमाई की है. ऐसे में 'सुपर 30 (Super 30)' ने अब तक करीब 110.68 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है.
अब मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर बनेगी फिल्म, 'दिग्गज स्पिनर' के किरदार में नजर आएगा ये एक्टर
#Super30 is trending better than biggies like #Bharat, #Kesari and #GullyBoy in *Week 2*... [Week 2] Fri 4.52 cr, Sat 8.53 cr, Sun 11.68 cr, Mon 3.60 cr, Tue 3.34 cr, Wed 3.16 cr. Total: ₹ 110.68 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 25, 2019
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'सुपर 30 (Super 30)' के कॉन्सेप्ट को फिल्म समीक्षकों के साथ ही दर्शकों ने भी सराहा है. इतना ही नहीं, फिल्म में ऋतिक रोशन की एक्टिंग को उनकी सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस माना जा रहा है. बता दें कि 'सुपर 30' ने पहले हफ्ते 75.85 करोड़ रुपये की कमाई की है, और दूसरे वीकेंड की बात करें तो फिल्म ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 4.52 करोड़ रुपये, शनिवार को 8.53 करोड़ रुपये और रविवार को 11.68 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके अलावा फिल्म ने दूसरे सोमवार को 3.60 करोड़ रुपए और मंगलवार को 3.34 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
सिनेमा घरों में एक बार फिर से रिलीज होगी फिल्म Uri The Surgical Strike, जानें क्यों
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30 (Super 30)' बिहार के आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने पिछड़े पृष्ठभूमि के बच्चों को मुफ्त में आईआईटी की तैयारी करवाई. इस फिल्म के जरिए लोगों को न केवल आनंद कुमार (Anand Kumar) के बारे में पता चला है, बल्कि उनके जीवन की कई कहानियां भी सुनने को मिली हैं.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं