सनी लियोन (Sunny Leone) सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ अनोखा करे के लिए पहचानी जाती हैं. सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है, जिसमें वे मेकअप आर्टिस्ट टोमास मोका के साथ नजर आ रही हैं. वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) पर टोमास उनसे वैलेंटाइन्स डे का हिंदी में अनुवाद करने के लिए कहते हैं और सनी लियोन भी इस चैलेंज से पीछे नहीं हटती हैं. सनी लियोन का वैलेंटाइन्स डे का अनुवाद बहुत ही दिलचस्प है. सनी लियोन के इस वीडियो को उनके इंस्टाग्राम पर लगभग दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सनी लियोन (Sunny Leone) का अंदाज इस वीडियो में वाकई बहुत कमाल का है.
सनी लियोन (Sunny Leone) ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को डाला है. इस वीडियो में टोमास मोका उनसे पूछते हैं कि हैप्पी वैलेंटाइन्स डे को हिंदी में क्या कहेंगे तो सनी लियोन कहती हैं, 'दिल की धड़कन.' फिर सनी लियोन (Sunny Leone) ने टोमास से कहती हैं कि वे इस चेक में कहकर बताएं. टोमास चेक में कहते हैं और फिर सनी लियोन से इसका उच्चारण करने के लिए भी कहते हैं लेकिन सनी लियोन को यह थोड़ा मुश्किल लगता है. लेकिन सनी लियोन का वैलेंटाइन्स डे का हिंदी वर्जन उनके फैन्स को जरूर पसंद आएगा. सनी लियोन के इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने भी लाइक किया है.
सलमान खान की 'वॉन्टेड गर्ल' के नये लुक ने मचाया हंगामा, Cute Video हुआ वायरल
कपिल शर्मा के शो में अजय देवगन ने कृष्णा अभिषेक को दिए एक करोड़ रुपये, देखें Video
सनी लियोन (Sunny Leone) इन दिनों साउथ सिनेमा में दस्तक देने जा रहे हैं. सनी मलयालम फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं, और वे मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार माम्मुटी के साथ 'मधुरा राजा' में स्पेशल सॉन्ग भी कर रही हैं. सनी मलयालम फिल्म 'रंगीला' में लीड रोल में हैं. सनी लियोन (Sunny Leone) ने टेलीविजन पर बिग बॉस से भारत में अपने सफर की शुरुआत की थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं