विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2017

फिल्मों से ज्यादा आइटम नंबर पर सनी लियोन का फोकस, देखना न भूलें उनका 'लोका लोका' अवतार

इस पार्टी नंबर के लिरिक्स थोड़े चुभते हैं. गाने के बोल कुछ इस प्रकार है... कम बेबी लोका लोका, न खो न जाए मौका, पी लो इतनी बकार्डी, खुद को न जाए रोका...

फिल्मों से ज्यादा आइटम नंबर पर सनी लियोन का फोकस, देखना न भूलें उनका 'लोका लोका' अवतार
रफ्तार के साथ सनी लियोन.
नई दिल्ली: पोर्न स्टार से एक्ट्रेस बनीं सनी लियोन इन दिनों फिल्मों से कहीं ज्यादा आइटम नंबर्स पर फोकस कर रही हैं. मंगलवार को सनी का नया सॉन्ग लोका लोका.. रिलीज हो गया है, जिसमें वे अपनी कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं. गाने में 'बेबी डॉल' फेम सनी लियोन जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. सनी के साथ रैपर रफ्तार और सिंगर शिवी इस गाने में झूमते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सनी लियोन के नवरात्रि ऐड पर विवाद, ट्विटर पर फूटा लोगों का गुस्सा

गाने में सनी लियोन दो अलग-अलग आउटफिट्स में दिख रहे हैं. सॉन्ग के शुरुआत में सनी ब्लैक सिजलिंग आउटफिट जबकि दूसरे भाग में गोल्डन रंग की ट्रांसपेरेंट शॉर्ट ड्रेस में काफी हॉट लग रही हैं.

यह भी पढ़ें: आपने पहचाना बॉलीवुड की इस 'लैला' को..? हां, यह सनी लियोन ही हैं

वैसे, जब गाना रफ्तार ने गया है तो इसमें शराब और शबाब होना लाजमी है. गाना ठीक-ठाक है, लेकिन इसके लिरिक्स थोड़ा चुभते हैं. गाने के बोल कुछ इस प्रकार है... कम बेबी लोका लोका, न खो न जाए मौका, पी लो इतनी बकार्डी, खुद को न जाए रोका...

 
यह भी पढ़ें: ग्लैमर और स्टाइल के मामले में सनी लियोन से कम नहीं उनकी भाभी

बता दें, जल्द ही सनी अभिनेता अरबाज खान के साथ फिल्म 'तेरा इंतजार' में नजर आएंगी. फिल्मों के अलावा वे अपने आइटम नंबर्स की वजह से भी चर्चा में बनी हुई हैं. हालिया रिलीज फिल्म 'बादशाहो' में सनी सीरियल किसर इमरान हाशमी के साथ आइटम का तड़का लगती दिखीं. इसके अलावा संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' में सनी का आइटम सॉन्ग ट्रिपी-ट्रिपी भी काफी पसंद किया जा रहा है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: