
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सनी लियोन पेड़ पर चढ़कर आराम फरमाती नजर आ रही हैं. वीडियो को खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी लियोन (Sunny Leone Video) अपने दोस्तों को छोड़कर पेड़ पर चढ़ना शुरू कर देती हैं, जिसे देख वहां मौजूद हर कोई हैरान रह जाता है. सनी लियोन के इस वीडियो पर उनके फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Dhoom 4: अक्षय कुमार के फैंस के लिए खुशखबरी, 'धूम 4' में नजर आ सकते हैं एक्टर
सनी लियोन (Sunny Leone ने अपने इस वीडियो को फैन्स के साथ साझा करते हुए कैप्शन भी काफी मजेदार लिखा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस पेड़ पर चढ़कर किस तरह आराम फरमा रही हैं. वीडियो में सनी कह रही हैं, 'जिंदगी अच्छी है.' एक्ट्रेस अकसर अपने वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं, एक बार फिर सनी लियोन अपने वीडियो से इंटरनेट पर छा गई हैं.
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का सॉन्ग 'मेरे लिए तुम काफी हो' रिलीज, आयुष्मान खुराना की आवाज का चला जादू
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोन (Sunny Leone) इन दिनों एमटीवी स्प्लिट्सविला होस्ट कर रही हैं. इसके अलावा उन्होंने 2012 में पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह कई स्पेशल सॉन्ग्स में भी नजर आई हैं. खासकर फिल्म रईस में उन्होंने लैला सॉन्ग से खूब धमाल मचाया था. अब वह जल्द ही अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोकोकोला' (Kokokola), 'रंगीला' और 'वीरामादेवी' में जलवे बिखेरती दिखाई देंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं