
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते एक बार फिर से खराब हो गए हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब दोनों देश एक-दूसरे के आमने-सामने है. भारत-पाकिस्तान के खराब संबंध असल में ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी देखने तो मिल चुके हैं.बॉलीवुड में हर तरह की फिल्में बनती हैं, कुछ बड़े बजट की तो कुछ छोटे बजट की. कई बार बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं, जबकि छोटे बजट की फिल्में कमाल कर देती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसका बजट सिर्फ 10 करोड़ रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से पांच गुना ज्यादा कमाई की. इस फिल्म का नाम है बॉर्डर, जो हिंदी सिनेमा की एक आइकॉनिक और कल्ट फिल्म मानी जाती है.
यह फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी और अब इसे 28 साल पूरे हो चुके हैं. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर जे.पी. दत्ता ने सोशल मीडिया पर बॉर्डर से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में फिल्म के लीड एक्टर सनी देओल नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में सनी देओल फौजी की वर्दी में हैं, जिसमें उन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल है. दूसरी तस्वीरों में वे जे.पी. दत्ता के साथ दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. सनी देओल के फैंस इन तस्वीरों को बहुत पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. आपको बता दें कि सनी देओल और जे.पी. दत्ता इन दिनों बॉर्डर 2 पर काम कर रहे हैं. इस सीक्वल में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी को कास्ट किया गया है.
बॉर्डर एक मल्टीस्टारर वॉर फिल्म थी, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी. इसे जे.पी. दत्ता ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबनी मुखर्जी जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में थे. 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 65.67 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं