विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2024

कौनसा तूफान लेकर आ रहे हैं सनी देओल? सोशल मीडिया पर क्यों लिखी ऐसी अजीब बात ?

सनी देओल ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से लोगों को हैरान कर दिया. फोटो तो ठीक थी लेकिन सनी पाजी का कैप्शन समझ से परे था.

कौनसा तूफान लेकर आ रहे हैं सनी देओल?  सोशल मीडिया पर क्यों लिखी ऐसी अजीब बात ?
कहना क्या चाहते हैं सनी देओल ?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के फेमस एक्टर सनी देओल इन दिनों पहाड़ों के शांत वातावरण में सुकून भरे पल बिता रहे हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्‍वीरें पोस्‍ट की है जिसमें उन्‍हें प्रकृति की गोद में आराम करते हुए देखा जा सकता है. पोस्ट पर कैप्शन देते हुए सनी देओल ने लिखा, "तूफान से पहले की शांति!" इसका मतलब यह हो सकता है कि देओल जल्‍द ही अपने फैंस को कोई बड़ी खबर दे सकते हैं. तस्वीर में पहाड़ी इलाकों की झलक देखी जा सकती है. जहां सनी देओल को लकड़ी पर बैठे हुए किसी सोच में डूबे हुए दिखाया गया है.

खूबसूरत नजारों वाली उनकी तस्वीरें शेयर करने के कुछ ही मिनटों के अंदर उनके फैन्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया और उनकी तस्वीरों पर अपना प्यार जाहिर करना शुरू कर दिया. देओल हिंदी सिनेमा में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. वह एक एक्टर, फि‍ल्म मेकर, डायरेक्टर और पॉलिटीशियन हैं. सनी देओल लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. वह पंजाब के गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे.

देओल ने 1983 में रोमांटिक ड्रामा 'बेताब' में न्यू कमर एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ अपनी शुरुआत की. उन्हें 1990 में फि‍ल्म 'घायल' से खूब शौहरत मिली. इसके बाद 'अर्जुन' और 'त्रिदेव' जैसी कई बॉक्स ऑफि‍स हिट फि‍ल्में आईं. सनी देओल की सबसे सफल फिल्‍में बॉर्डर (1997) और गदर: एक प्रेम कथा (2001) हैं. उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र और छोटे भाई बॉबी देओल के साथ 'अपने' (2007) और एक कॉमेडी फि‍ल्म 'यमला पगला दीवाना' (2011) में भी काम किया.

देओल ने 2023 में 'गदर 2' में एक्टिंग करके अपने करियर की वापसी की जो अब तक की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फि‍ल्म बन गई. देओल को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड्स मिले हैं. इनमें बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड, नेशनल फिल्म अवॉर्ड, स्पेशल जूरी अवॉर्ड, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: