विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2025

Jaat Returns: लौट आया सनी देओल का जमाना, फिल्मों की लिस्ट देखकर कहेंगे 67 की उम्र में कौन इतना एक्शन करता है

सनी देओल की जाट के ट्रेलर ने एक बार फिर ढाई किलो के हाथ की पॉवर दिखा दी है. सनी देओल की आने वाली फिल्मों की लिस्ट से समझ जाएंगे कि देओल एरा रिटर्न्स.

Jaat Returns: लौट आया सनी देओल का जमाना, फिल्मों की लिस्ट देखकर कहेंगे 67 की उम्र में कौन इतना एक्शन करता है
Jaat Returns: लौट आया जमाना सनी देओल का
नई दिल्ली:

सनी देओल को देखते ही जेहन में जो सबसे पहली बात आती है, वो है जाट रिटर्न्स. 2023 में गदर 2 से धूम मचाई थी और अब वो 10 अप्रैल को जाट लेकर आ रहे हैं. इस हार्डकोर एक्शन मूवी में सनी देओल का धमाकेदार अंदाज देखने को मिल रहा है. इसके ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यही नहीं, सनी देओल की आने वाली फिल्में भी इस ओर इशारा कर देती हैं कि सनी देओल का जमाना लौट आया है. सनी देओल आने वाले दिनों में भी एक्शन के साथ फैन्स के सामने आते रहेंगे और उनकी दहाड़ सुनाई देगी. 67 साल की उम्र में भी उन्होंने दिखा दिया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है.

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म 'लाहौर 1947' हाल के समय की सबसे बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं में से एक है. इस फिल्म में तीन दिग्गज—सनी देओल, राजकुमार संतोषी और आमिर खान—पहली बार साथ काम कर रहे हैं. दर्शक इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'लाहौर 1947' के साथ, सनी देओल अपनी बड़ी फिल्मों की लिस्ट में एक और नाम जोड़ रहे हैं. 

'जाट' के ट्रेलर लॉन्च पर सनी देओल ने कहा, 'मैं बड़े प्रोजेक्ट्स करना चाहता था और अब वो हो रहा है. लाहौर 1947 इसी साल आ रही है.' उनकी इस बात से साफ झलकता है कि वह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. इस फिल्म में आमिर खान निर्माता की भूमिका निभा रहे हैं. आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत इस फिल्म को बनाया जा रहा है.

लाहौर 1947 का निर्देशन घायल, दामिनी और घातक जैसी फिल्में बनाने वाले राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी इस ऐतिहासिक कहानी को पर्दे पर जीवंत करेगी. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, जो न सिर्फ एक दमदार विषय को उठाती है, बल्कि सिनेमा में नए आयाम भी जोड़ने का वादा करती है.

सनी देओल की एक और फिल्म की बात करें तो इसमें बॉर्डर 2 भी आ जाती है. बॉर्डर 2 की शूटिंग हो चुकी है और इसमें कई युवा सितारें उनके साथ नजर आएंगे. वहीं रामायण फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि सनी देओल हनुमान का किरदार निभा सकते हैं. इसके अलावा कई प्रोजेक्ट्स पर भी बात चल रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com