विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2020

सुनील शेट्टी ने लाइक की पोस्ट- 30 साल तक रोजाना 15 किमी चलकर देते थे लोगों को चिट्ठियां, हाथी-भालुओं ने किया था पीछा

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने भी डी सिवन (D. Sivan) की इस पोस्ट को लाइक किया है. डी सिवन कुन्नूर के दुर्गम क्षेत्रों में पत्र पहुंचाए, जिसके लिए उन्हें घने जंगलों और फिसलन भरी धाराओं को पार करना पड़ता था.

सुनील शेट्टी ने लाइक की पोस्ट- 30 साल तक रोजाना 15 किमी चलकर देते थे लोगों को चिट्ठियां, हाथी-भालुओं ने किया था पीछा
डी सिवन (D. Sivan) ने 15 किलोमीटर पैदल चलकर दी लोगों को चिट्ठियां

तमिलनाडु में पिछले 30 साल से डी सिवन (D. Sivan) करीब 15 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों को चिट्ठियां बांटते थे और तीस साल की सेवा के बाद वह रियाटर हो चुके हैं. डी.सिवन की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने भी डी सिवन की इस पोस्ट को लाइक किया है. डी सिवन ने कुन्नूर के दुर्गम क्षेत्रों में पत्र पहुंचाए, जिसके लिए उन्हें घने जंगलों और फिसलन भरी धाराओं को पार करना पड़ता था. डी सिवन की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है, जिसमें उनका जज्बा देखने लायक है. 

डी सिवन (D. Sivan) के काम को लेकर IAS सुप्रिया साहू (Supriya Sahu) ने भी ट्वीट किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "पोस्टमैन डी.सिवन कुन्नूर के दुर्गम क्षेत्रों में चिट्ठियां पहुंचाने के लिए रोजाना 15 किलोमीटर पैदल चले थे और घने जंगलों से होकर गुजरते थे. हाथी, भालू और कई जंगली जानवरों ने इनका पीछा किया, फिसलन भरी धाराएं, झरने. लेकिन उन्होंने अपना काम बीते हफ्ते रिटायर होने तक अत्यंत समर्पण के साथ किया." सुप्रिया साहू के अलावा आईपीएस विजय कुमार और आईएएस मुत्तुकुमार स्वामी ने भी डी सिवन के लिए ट्वीट किया था. 

बता दें कि डी सिवन (D. Sivan) ने दूर दराज के क्षेत्रों में न केवल लोगों तक उनकी चिट्ठियां पहुंचाईं, बल्कि कई जंगली जानवरों द्वारा हमलों की संभावना का सामना भी किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिया पोस्ट की सर्विस के दौरान डी सिवन का हाथी, भालू और कई जंगली जानवरों ने पीछा भी किया था. डी सिवन के काम की तारीफ हर कोई कर रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर ने डी सिवन के काम को लेकर उन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की भी बात कही.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com