हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी से लेकर धड़कन और मोहरा जैसी फिल्मों में अपने किरदार से कभी ना मिटने वाली छाप छोड़ने वाले एक्टर सुनील शेट्टी आज यानी 11 अगस्त को अपना 62वां बर्थडे मना रहे हैं. वहीं अन्ना के फैंस उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं. इसी के चलते आज हम आपको उनके 30 साल के फिल्मी करियर की 33 फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जो अधूरी रह गई या कभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई. इन फिल्मों को जानकर फैंस को काफी दुख होने वाला है.
100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके सुनील शेट्टी की 33 फिल्में ऐसी हैं, जो कभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई हैं. दरअसल, मेहसान स्टारडस्ट के यूट्यूब पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अन्ना की 33 फिल्मों के नाम है, जिसमें पहली फिल्म एक और फौलाद है, जो कि सुनील शेट्टी की डेब्यू मूवी होती. लेकिन यह कभी रिलीज नहीं हो पाई.
इसके अलावा अयुद्ध, रुस्तम, करमवीर, चोर सिपाही, कैप्टन अर्जुन, द बॉडीगार्ड, काला पाणि, अखण्ड, गहराई, जज़्बा, मुक्ति, शूटर जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. गौरतलब है कि सुनील शेट्टी, एक एक्टर, प्रोड्यूसर और एक बिजनेसमैन हैं, जो कई सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं. वहीं उनके 30 साल के करियर में वह 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं, जिसमें एक्शन, रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों का नाम शामिल है. जबकि फिल्म धड़कन के लिए उन्हें पांच नॉमिनेशन में से एक फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला है.
यह थलाइवा दिवस है: रजनीकांत के प्रशंसक उत्सव के मूड में हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं