23 नवंबर को रिलीज होगी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'
नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी एक्टिंग से ज्यादा डांस, एक्शन और स्टंट्स के लिए मशहूर हैं. 5 फिल्म पुराने टाइगर जल्द ही करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फ्रेंचाइजी का सीक्वल में नजर आएंगे. धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' 23 नवंबर को रिलीज होगी. इसी दिन ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'सुपर 30' भी रिलीज होनी थी. लेकिन क्लैश से बचने के लिए ऋतिक स्टारर फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. 'सुपर 30' के मशहूर टीचर आनंद कुमार की लाइफ पर बन रही यह बायोपिक फिल्म अब अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी.
टाइगर श्रॉफ के Abs से दिशा पटानी की Hotness तक, वायरल हुई इनकी वेकेशन Photos
अपने प्रोडक्शन बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तहत फिल्म निर्माण कर रहे करण जौहर ने कहा कि फिल्म की दो लीड एक्ट्रेसेस की घोषणा फरवरी में होगी. करण ने ट्वीट किया, "'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' विश्वभर में 23 नवंबर, 2018 को रिलीज होगी. दो लीड हीरोइन की घोषणा अगले महीने होगी. फिल्म का निर्देशन पुनित मल्होत्रा करेंगे. फॉक्स स्टार हिंदी, अपूर्व मेहता, टाइगर श्रॉफ."
ट्विटर पर करण ने फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें टाइगर स्टूडेंट नहीं बल्कि अपनी फिल्म 'बागी' वाले लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने डेनिम शर्ट के साथ मैचिंग जीन्स पहन रखा है. पोस्टर में उनकी टोन्ड बॉडी साफ नजर आ रही है. उन्होंने हाथ में बैग भी थाम रखा है. मालूम हो कि, करण द्वारा निर्देशित 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' वर्ष 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे तीन नए चेहरे नजर आए थे.
VIDEO: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ से विशेष बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
टाइगर श्रॉफ के Abs से दिशा पटानी की Hotness तक, वायरल हुई इनकी वेकेशन Photos
अपने प्रोडक्शन बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तहत फिल्म निर्माण कर रहे करण जौहर ने कहा कि फिल्म की दो लीड एक्ट्रेसेस की घोषणा फरवरी में होगी. करण ने ट्वीट किया, "'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' विश्वभर में 23 नवंबर, 2018 को रिलीज होगी. दो लीड हीरोइन की घोषणा अगले महीने होगी. फिल्म का निर्देशन पुनित मल्होत्रा करेंगे. फॉक्स स्टार हिंदी, अपूर्व मेहता, टाइगर श्रॉफ."
संजय दत्त की Biopic की नहीं होगी टाइगर श्रॉफ की Baaghi 2 से टक्कर, बदल दी रिलीज डेटSOTY 2 will release worldwide on the 23rd of NOVEMBER 2018! The two new leading ladies will be announced next month! The franchise forges ahead under the baton of director @punitdmalhotra ...@foxstarhindi @apoorvamehta18 @iTIGERSHROFF pic.twitter.com/8gTuiZQANK
— Karan Johar (@karanjohar) January 24, 2018
ट्विटर पर करण ने फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें टाइगर स्टूडेंट नहीं बल्कि अपनी फिल्म 'बागी' वाले लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने डेनिम शर्ट के साथ मैचिंग जीन्स पहन रखा है. पोस्टर में उनकी टोन्ड बॉडी साफ नजर आ रही है. उन्होंने हाथ में बैग भी थाम रखा है. मालूम हो कि, करण द्वारा निर्देशित 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' वर्ष 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे तीन नए चेहरे नजर आए थे.
VIDEO: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ से विशेष बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं