बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' का नया सॉन्ग 'Illegal Weapon 2.0' रिलीज हो गया है. स्ट्रीट डांसर का यह सॉन्ग रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. जैस्मीन सेंडलस और गैरी संधू के सान्ग 'Illegal Weapon' के इस नए वर्जन को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने को केवल कुछ ही घंटों के भीतर 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर का अंदाज और डांस फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.
'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' का नया सॉन्ग 'Illegal Weapon 2.0' गाने में वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की टीम आपस में डांस का मुकाबला करती नजर आ रही हैं. इस गाने में श्रद्धा कपूर अपने दमदार डांस से सबको हैरान कर रही हैं, तो वहीं एक्टर वरुण धवन भी उनको कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस गाने को तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है.
वहीं, बता दें, वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म को रेमो डिसूजा (Remo D'souza) ने डायरेक्ट किया है, वहीं यह फिल्म टी सीरीज के बैनर तले बनी है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिल था. फिल्म के सभी गाने अभी तक काफी हिट रहे हैं, हालांकि, अब देखना होगा कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ पाती है या नहीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं