
Stree Box Office: बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार-श्रद्धा की 'स्त्री' की मजबूत पकड़
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दूसरे शनिवार 'स्त्री' ने बटोरे 7.63 करोड़ रुपये
अब तक 72.41 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी 'स्त्री'
'द नन' ने दूसरे दिन बटोरे 9.50 करोड़ रुपये
The Nun Box Office Collection Day 2: 'द नन' के खौफ से बॉक्स ऑफिस पर मचा कोहराम, 'लैला मजनू' दूसरे ही दिन ढेर...
सुष्मिता सेन ने 'दिलबर' गाने पर किया ऐसा बेली डांस, देखकर उड़ जाएंगे होश...#Stree continues to dazzle... Gathers speed on Sat... Growth on Sat [vis-à-vis Fri]: 73.80%... Expectedly, Sun should score higher numbers... [Week 2] Fri 4.39 cr, Sat 7.63 cr. Total: ₹ 72.41 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2018
रोमांटिक फिल्मों के मुकाबले भारतीय दर्शक हॉरर से भरपूर फिल्म देखने के लिए ज्यादा उत्साहित हैं. इस हफ्ते हॉलीवुड फिल्म 'द नन (The Nun)' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, रिलीज के दूसरे दिन 'द नन' ने 9.50 करोड़ रुपये कमाए. 'स्त्री' के बाद 'द नन' को खासा पसंद किया जा रहा है. 'हॉरर' फिल्म भारतीय दर्शकों को खासा प्रभावित कर रही हैं. इस शुक्रवार रिलीज हुई चारों फिल्मों में से 'स्त्री' को सिर्फ 'द नन' से खतरा है, जो बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नए रिकॉर्ड्स कायम कर रही है.
सोनाली बेंद्रे की मौत की अफवाह से हैरान रह गए उनके पति गोल्डी बहल, ट्विटर पर यूं निकाली भड़ास...
मालूम हो कि, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री' ने पहले हफ्ते 60.39 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6.83 करोड़, दूसरे दिन 10.87 करोड़, रविवार को 14.57 करोड़, सोमवार को 9.70 करोड़, मंगलवार को 6.37 करोड़, बुधवार को 6.55 करोड़ और गुरुवार को 5.50 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे हफ्ते फिल्म ने शानदार शुरुआत करते हुए 4.39 करोड़ रुपये बटोरे और शनिवार को इसकी कमाई 7.63 करोड़ रुपये रही. उम्मीद है दूसरे वीकएंड तक फिल्म 80 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब होगी.
VIDEO: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री' डराएगी भी और हंसाएगी भी ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं