विज्ञापन

पाइलट पति की मौत के बाद सुसाइड करना चाहती थी यह एक्ट्रेस, खाई थी नींद की गोलियां, शाहरुख के साथ दिया था ब्लॉकबस्टर, अब दे रही है फिटनेस गोल

शाहरुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम कर चुकी यह एक्ट्रेस आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. 52 साल की हो चुकी यह एक्ट्रेस दो शादी रचा चुकी हैं. यह एक्ट्रेस अब अपनी फिटनेस पर ध्यान देती हैं और अपने कर्वी फिगर से नई-नई एक्ट्रेस को मात देती हैं.

पाइलट पति की मौत के बाद सुसाइड करना चाहती थी यह एक्ट्रेस, खाई थी नींद की गोलियां, शाहरुख के साथ दिया था ब्लॉकबस्टर, अब दे रही है फिटनेस गोल
शाहरुख खान की इस हीरोइन ने पर्सनल लाइफ में झेली मुश्किलें
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कईं एक्ट्रेस हैं, जिनकी उम्र होने के बाद भी शादी नहीं हुई है और ऐसी भी एक्ट्रेस हैं, जिनकी शादी हो गई, लेकिन बच्चे नहीं हुए हैं. ज्यादातर एक्ट्रेस 30 साल की होने के बाद शादी रचाती हैं और कुछ 30 की उम्र से पहले शादी कर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देती हैं. ऐसे में कई एक्ट्रेस हैं, जो अपनी रील कम और रियल लाइफ से ज्यादा चर्चा में रहती हैं. अब बात करेंगे उस एक्ट्रेस की जो शाहरुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम कर चुकी हैं और आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. 52 साल की हो चुकी यह एक्ट्रेस दो शादी रचा चुकी हैं, बावजूद इसके आज भी इसकी कोख सूनी है. यह एक्ट्रेस अब अपनी फिटनेस पर ध्यान देती हैं और अपने कर्वी फिगर से नई-नई एक्ट्रेस को मात देती हैं.

दो शादी, लेकिन सूनी है कोख
दरअसल, बात कर रहे हैं शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म चक दे इंडिया की एक्ट्रेस विद्या मालवड़े की. इस फिल्म से ही विद्या को पहचान मिली थी. विद्या ने लॉ की पढ़ाई की और एयरहोस्टेस बन गईं. यहां उनकी मुलाकात कैप्टन अरविंद सिंह बग्गा से हुई और उनसे 1997 में 24 की उम्र में शादी रचा ली, लेकिन शादी के तीन साल बाद ही विद्या के पति की एक प्लेन क्रैश में मौत हो गईं. विद्या उस वक्त जर्मनी में थी और जब उन्हें इसकी खबर मिली तो उन्होंने नींद की गोलियां खाकर सुसाइड करने की कोशिश की, लेकिन उनके पिता ने उन्हें बचा लिया.

दूसरी शादी से भी नहीं हुआ बच्चा
पति की मौत के बाद विद्या पूरी तरह टूट गईं और एयर होस्टेस की नौकरी छोड़ दी. इसके बाद विद्या ने मॉडलिंग की राह पकड़ ली और कई प्रोजेक्ट्स में काम किया. पति की मौत के नौ साल बाद 2009 में विद्या ने फिल्म रामजी लंदनवाले के डायरेक्टर संजय दायमा से शादी रचा ली. इस वक्त विद्या की उम्र 33 साल थी और अब वह 52 साल की हो रही हैं. इस शादी से भी विद्या को कोई बच्चा नहीं है. विद्या इस उम्र में अपनी फिटनेस का ख्याल रखती हैं और अपने वर्कआउट के वीडियो शेयर करती रहती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: