
बेटी की डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले दुनिया से अलविदा कह गईं श्रीदेवी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डेब्यू फिल्म 'धड़क' की शूटिंग में बिजी हैं जाह्नवी
एक्टिंग नहीं बेटी को शादीशुदा देखकर खुश होतीं श्रीदेवी
6 जुलाई को रिलीज होगी 'धड़क'
Sridevi के अंतिम दर्शन के लिए दो दिन से घर के बाहर खड़ा ये फैन, बताया एक्ट्रेस ने कैसे बचाई भाई की जान
Sridevi की मौत के तुरंत बाद जब होटल पहुंचे ये पाकिस्तानी एक्टर, बताई आपबीती
श्रीदेवी ने मिड-डे को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था, "वह फिल्में करना चाहती थीं और मैं शुरुआत में इस पक्ष में नहीं थी. मैं इस इंडस्ट्री को बुरा नहीं मानती. मैं इसी दुनिया से बनी हूं. पर एक पैरेंट के तौर पर मुझे यह ज्यादा खुशी देगा कि मैं उसे शादीशुदा देखूं. लेकिन उसकी खुशी ज्यादा मायने रखती है, और अगर वह एक एक्टर के तौर पर अच्छा करेगी तो मुझे गर्व होगा."
Sridevi Death: आर्थिक तंगी से गुजर रही थीं श्रीदेवी, जब जिंदगी में हुई बोनी कपूर की एंट्री
Sridevi: पत्नी के साथ मोहित मारवाह पहुंचे अनिल कपूर के घर, इन्हीं की शादी के लिए दुबई गई थीं श्रीदेवी
जाह्नवी अपना डेब्यू शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ धर्मा प्रोडक्शन्स की अगली फिल्म 'धड़क' से करने जा रही हैं. दिसंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. मराठी फिल्म 'सैराठ' की हिंदी रीमेक 'धड़क' की शूटिंग के पहले दिन श्रीदेवी बेटी जाह्नवी के साथ मौजूद थीं. इसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 6 जुलाई को रिलीज होनी है.
चार दिन पहले इस अंदाज में दिखी थीं श्रीदेवी, आंखें नम कर देंगी ये आखिरी तस्वीरें
जिस गम से गुजरे थे अर्जुन कपूर, अब जाह्नवी को भी सहना पड़ेगा वही दर्द
बता दें, 'धड़क' की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से ही जाह्नवी मां श्रीदेवी, पिता बोनी कपूर और बहन खुशी के साथ दुबई नहीं गई थीं. जाह्नवी मुंबई में ही रूकीं, जबकि तीनों दुबई मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने गए थे. वेडिंग के बाद खुशी और बोनी कपूर मुंबई लौट आए, जबकि श्रीदेवी वहीं रूकी और 24 फरवरी की रात उनका निधन हो गया. श्रीदेवी जहां बेटी को दुल्हन बनते देखना चाहती थीं, लेकिन दुर्भाग्यवश न तो वह उनकी डेब्यू फिल्म देख पाईं और न ही बेटी को दुल्हन के जोड़े में देखनी की इच्छा उनकी पूरी हुई.
VIDEO: श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा फैन्स का हुजूम ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं