
Sridevi Death: श्रीदेवी के पैतृक गांव में भी शोक की लहर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
54 की उम्र में श्रीदेवी का निधन
अनिल कपूर के बंगले पर शोकभरा माहौल
रजनीकांत, शाहरुख खान समेत कई सेलेब्स दिखे
Visuals from #Sridevi's native place in Virudhunagar's Sivakasi #TamilNadu pic.twitter.com/CwwQyJAsl5
— ANI (@ANI) February 27, 2018
हर्षवर्धन कपूर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, नेता अमर सिंह, सुपरस्टार रजनीकांत, जावेद अख्तर और शबाना आजमी, शाहरुख खान और गौरी खान, करण जौहर, श्रुति हासन, अक्षरा हासन, अमीषा पटेल, सैयामी खेर, जया प्रदा, जेनेलिया डिसूजा, नवदंपति मोहित मारवाह और अंतरा मोतीवाला, सारा अली खान, दिव्या दत्ता, फराह खान, तब्बू, फरहान खान, सरोज खान, माधुरी दीक्षित नेने और श्रीराम नेने, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, कमल हासन, करिश्मा कपूर, अनंत अंबानी व कई अन्य हस्तियां अनिल कपूर के घर पर देखी गईं. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के देर शाम तक मुंबई पहुंचने की उम्मीद है.
पत्नी के साथ मोहित मारवाह पहुंचे अनिल कपूर के घर, इन्हीं की शादी के लिए दुबई गई थीं श्रीदेवी

रजनीकांत.

शाहरुख खान.
श्रीदेवी और अनिल कपूर का आखिरी वीडियो, शादी में इस हिट गाने पर किया डांस
अनिल के बंगले पर शोकभरा माहौल छाया रहा, जहां श्रीदेवी और उनके पति बोनी कपूर की बेटियां खुशी और जाह्नवी मौजूद हैं. अनिल बोनी के छोटे भाई हैं. अपना दुख जाहिर करने के लिए अनिल के घर जाने वालों में फिल्मकार फराह खान, करण जौहर, फरहान अख्तर, रितेश सिद्धवानी, माधुरी दीक्षित, सरोज खान और हनी ईरानी समेत अन्य लोग रहे. बोनी कपूर के बेटे अर्जुन और बेटी अंशुला भी मौके पर मौजूद रहे.

माधुरी दीक्षित.

बोनी कपूर के बेटे और अभिनेता अर्जुन कपूर.

बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर.

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर.

करण जौहर.

फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी.

मोहित मारवाह पत्नी अंतरा के साथ.

जेनेलिया डिसूजा.

सारा अली खान.

ईशान खट्टर.
Sridevi: श्रीदेवी के निधन की वजह से शबाना आजमी ने उठाया ये कदम, अब नहीं करेंगी ये काम
जबरदस्त कामयाब रही 'मिस्टर इंडिया' में श्रीदेवी का निर्देशन करने वाले शेखर कपूर भी मौजूद रहे. उनके अलावा तबू, रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, अक्षरा, श्रुति हासन, अमीशा पटेल, दिव्या दत्ता और सारा अली खान भी अनिल के घर गईं. अनिल के आवास जाने वालों में अभिनेत्री से सियासतदान बनीं जया प्रदा और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह भी प्रमुख रहे.
4 साल की उम्र में शुरू हुआ था फिल्मी सफर, 3 दशक में 4 फिल्म इंडस्ट्री में की 200 फिल्में, 15 बातें
मालूम हो कि, श्रीदेवी का दुबई के होटल जुमैरा अमीरात टॉवर्स में शनिवार रात निधन हुआ. खुलासा हुआ है कि उनकी मौत बाथरूम में चक्कर आने पर बाथटब में गिरने से डूबकर हुई. पहले मीडिया में खबरें आ रही थीं कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है, लेकिन दुबई पुलिस की फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 54 वर्षीय अभिनेत्री की मौत अपने होटल के बाथरूम में अचानक चक्कर आने के बाद बाथटब में गिरने से डूबकर हुई थी. फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि उनके खून में शराब के अवशेष भी मिले हैं. साथ ही मीडिया की कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि खून में शराब के अवशेषों की मात्रा ऊंचे स्तर पर पाई गई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं