सो यू थिंक यू कैन डांस सीजन 10 के विजेता फिक-शुन स्टेगल हाल ही में अमेजन मिनी टीवी पर डांस रियलिटी शो हिप हॉप इंडिया में दिखाई दिए और अपने जबरदस्त डांस से जजों के साथ-साथ यहां मौजूद ऑडियंस का भी दिल जीत लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और लोगों को दिल जीत रहा है. अमेरिका के लास वेगास के डांसर ने कैटरीना कैफ के हिट डांस नंबर ‘चिकनी चमेली' पर कमाल का डांस किया और जमकर धमाल मचाया.
चिकनी चमेली पर हिप हॉप
फिक-शुन स्टेगल ने चिकनी चमेली पर कमाल का हिप हॉप डांस किया. उनके स्टेप्स और एनर्जी दोनों ही जबरदस्त थी. वह पहले तो हिप हॉप स्टाइल में डांस करते हैं और फिर इसके साथ चिकनी चमेली पर कैटरीना कैफ का सिग्नेचर स्टेप करते भी नजर आते हैं. उनके डांस स्टेप्स देख जजेस भी बेहद एक्साइटेड हो जाते हैं. प्रिंटेड रेड और येलो शर्ट, ब्लैक डेनिम और व्हाइट स्नीकर्स में उनका लुक भी काफी इंप्रेसिव रहा. उनके इस दमदार परफॉर्मेंस के बाद जज नोरा फतेही और रेमो डिसूजा भी स्टेज पर उनके साथ शामिल हुए.
फिक-शुन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट कर लोग इस डांसर की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, 'वाह, कितना जबरदस्त डांस है'. वहीं एक ने लिखा, 'कैटरीना से भी बेहतर'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं