सेट मैक्स पर सबसे ज्यादा आने वाली फिल्म सूर्यवंशम को अपने कई बार देखा होगा? इसमें अमिताभ बच्चन ने डबल रोल प्ले किया था, हीरा ठाकुर और उनके पिता का रोल दोनों अमिताभ बच्चन ने निभाया था. इस फिल्म में हीरा ठाकुर उर्फ अमिताभ बच्चन शादी से पहले गौरी नाम की लड़की को प्यार करते हैं और उनसे ही शादी करना चाहते हैं, लेकिन गौरी उनको ठुकराकर एक पढ़े-लिखे अमीर लड़के से शादी कर लेती हैं. फिल्म में गौरी के किरदार में नजर आई रचना बनर्जी ने फिल्म में आईकॉनिक रोल प्ले किया था, लेकिन 26 सालों बाद अब रचना बनर्जी क्या करती हैं और कैसी दिखती है चलिए हम आपको बताते हैं.
कौन हैं सूर्यवंशम की गौरी
सूर्यवंशम फिल्म में गौरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम रचना बनर्जी हैं, जिनका जन्म 2 अक्टूबर 1972 को हुआ था. उनका असली नाम झुमझुम बनर्जी था, लेकिन उन्होंने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम रचना बनर्जी कर लिया.
क्या करती हैं सूर्यवंशम की गौरी
सूर्यवंशम की गौरी उर्फ रचना बनर्जी अब एक्टिंग को छोड़ कॉस्मेटिक ब्रांड और साड़ी का बिजनेस करती हैं और एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं. इतना ही नहीं रचना बनर्जी ने 2024 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, वह ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से उम्मीदवार थी और उन्होंने हुबली निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी को हराया था. रचना बनर्जी ने अपने फिल्मी करियर में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, हालांकि उनका फिल्मी करियर इतना सक्सेसफुल नहीं रहा, इसलिए वह इंडस्ट्री को छोड़कर अब पॉलिटिक्स में हाथ आजमा रही हैं. उन्होंने 1974 में मिस कोलकाता समेत 5 ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी अपने नाम किए थे. उन्होंने अपने को-एक्टर सिद्धांत मोहापात्रा से शादी की थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई और उन्होंने 2004 में तलाक ले लिया, इसके बाद उन्होंने प्रबल बसु नाम के शख्स से 2007 में शादी की और 2016 में उनसे भी अलग हो गईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं