सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिन फैसला सुनाते हुए सीबीआई जांच की अनुमति दे दी थी और महाराष्ट्र सरकार से भी अभी तक जुटाए गए सबूतों को सीबीआई कौ सौंपने का आदेश दिया था. मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर फैंस के साथ-साथ कई बॉलीवुड कलाकारों में भी खुशी देखने को मिली. खास बात तो यह है कि सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश पर बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि सच हमेशा जीतता है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) ने भी स्वागत किया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "सच हमेशा जीतता है... दुर्भाग्य से, झूठे लोगों की बारी सबसे पहले आती है." बता दें कि इससे पहले सूरज पंचोली ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई जांच की भी मांग की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ही पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि सुशांत का परिवार जो चाहता है वह उन्हें मिल जाए. उनके परिवार के लिए और पूरी दुनिया के लिए मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बीते 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे. उनके निधन को 2 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई जांच वाले फैसले को लेकर फैंस में बीते दिन खुशी का माहौल था. एक्टर के मामले को लेकर अब तक 40 से भी ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. इससे इतर सुशांत सिंह राजपूत के करियर की बात करें तो उन्होंने किस देश में है मेरा दिल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद एक्टर पवित्र रिश्ता जैसे धमाकेदार सीरिलय में भी नजर आए थे. सुशांत ने काय पो चे के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं