बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन में मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए मसीहा साबित हुए हैं. उन्होंने अब तक कई मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में काफी मदद की है. इतना ही नहीं, उन्होंने मजदूरों के खाने-पीने का भी बखूबी इंतजाम किया. ऐसे में सभी सोनू सूद की खूब तारीफ कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने उनसे पार्लर तक पहुंचाने के लिए कहा और कहा कि कृप्या मुझे सैलून तक पहुंचा दीजिए. इसपर सोनू सूद ने ट्वीट कर जबरदस्त जवाब दिया है. उनका ट्वीट भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Salon जाकर क्या करोगे। salon वाले को तो मैं उसके गाँव छोड़ के आ गया। उसके पीछे पीछे उसके गाँव जाना है तो बोलो ? https://t.co/5Xrim4um5l
— sonu sood (@SonuSood) May 27, 2020
सोनू सूद (Sonu Sood) से यूजर ने कहा, "सोनू सूद क्या आप मदद कर सकते हैं. ढाई महीने से मैंने पार्लर नहीं देखा है. कृप्या मुझे सैलून तक पहुंचा दीजिए. केवल मजाक कर रही थी. आप एक सच्चे हीरो हैं. भगवान आपको आशीर्वाद दे." बता दें कि यूजर ने उनसे यह बात मजाक में कही, जिसपर सोनू सूद ने भी हंसते हुए जवाब दिया. एक्टर ने इसके जवाब में लिखा, "सैलून जाकर क्या करोगे. सैलून वालों को तो मैं गांव छोड़ के आ गया. उसके पीछे-पीछे गांव जाना है तो बोलो?" एक्टर के इस ट्वीट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही उनकी सादगी की तारीफ भी कर रहे हैं.
सच्ची कहूँ ... बड़ी झूठी है आपकी बीवी। हमारी आदरणीय भाभी जी https://t.co/tmrbjCcQbr
— sonu sood (@SonuSood) May 27, 2020
बता दें कि इससे पहले भी सोनू सूद (Sonu Sood) से कई यूजर ने उनके घर पहुंचाने के लिए या उनका आभार जताने के लिए ट्वीट किये, जिसपर एक्टर ने सादगी से रिप्लाई भी किया. लोगों को घर पहुंचाने के अलावा सोनू सूद ने अपना जुहू में स्थित होटल भी डॉक्टर्स और कोरोना वॉरियर्स के लिए खोल दिया था, जिसमें आकर वे आराम से रह सकें. बता दें कि सोनू सूद के इस कदम के लिए लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं. इतना ही नहीं, बिहार में एक जगह पर लोगों ने उनके लिए मूर्ति बनवाने की भी ठान ली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं