सोनू सूद एक ऐसा नाम बन चुका है, जिसे एक मददगार के तौर पर जाना जाता है. सोनू सूद जमीन से जुड़े हैं और कोशिश करते हैं कि वह हर जरूरतमंद की मदद कर सकें. इसकी मिसाल लॉकडाउन के दौर प्रवासी श्रमिकों में मदद और जरूरतमंदों को दवाई या अस्पताल पहुंचाने के तौर पर सामने आई. Sonu Sood ने पूरी कोशिशों के साथ सबकी मदद की. वही सोनू सूद अब रोडीज के सफर पर निकलने वाले हैं. वह Roadies के होस्ट बन गए हैं और वह इसकी शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका भी जा रहे हैं. इस तरह रोडीज में सोनू सूद के आ जाने से शो में एक नई जान आ गई है और जोरदार तरीके से शो चर्चा मे आ गया है.
अब Sonu Sood ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सोनू सूद एक सड़क किनारे की चाय की टपरी पर समोसा का स्वाद लेते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद समोसा खा रहे हैं और दुकानदार को बता रहे हैं कि वह साउथ अफ्रीका जाने से पहले समोसा खा रहे हैं. वह दूकान के मालिक को भी साथ चलने के लिए कहते हैं और वह तैयार हो जाता है. इस तरह सोनू सूद का यह वीडियो और अंदाज खूब पसंद आ रहा है. एक फैन ने तो लिखा है कि सोनू भैया जमीन से जुड़े हैं.
सोनू सूद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'Roadies के साथ मेरी जिंदगी में एक नया सफर शुरू होने जा रहा है. यह सफर भी अपने आप में कुछ खास रहने वाला है.' इस तरह सोनू सूद अब रोडीज के जरिये अपने फैन्स को एंटरटेन करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं