सोनम कपूर की मेहंदी सेरमनी में अनिल कपूर और शिल्पा शेट्टी
नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर आज शादी करने जा रही हैं. सोनम आज दोपहर दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन और उनके बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ पंजाबी रीति-रिवाज से शादी कर रही हैं. सोमवार रात सोनम की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए. फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें सेलेब्स जमकर मौज मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. अनिल कपूर बेटी की शादी को धूम-धाम से एन्जॉय कर रहे हैं. उनका एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साथ एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जोड़ी अंग्रेजी गानों पर थिरकती नजर आ रही हैं.
Sonam Kapoor's Wedding: सास के साथ लगाए आनंद आहूजा ने ठुमके, मां के साथ बेटी भी थिरकीं
देखें, Video
अनिल ने न सिर्फ शिल्पा के साथ बल्कि करण जौहर के साथ भी खूब ठुमके लगाए.
एक अन्य वीडियो में अनिल कपूर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. अनिल इसमें झक्कास अंदाज में नाच रहे हैं.
सोनम और आनंद की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होगी. आनंद कारज की रश्म आज दोपहर 11-12.30 के बीच रॉकडेल होटल में आयोजित होगी. 8 मई की शाम मुंबई की लीला होटल में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी.
कौन हैं आनंद आहूजा? कब किया सोनम कपूर को प्रपोज? जानें कपल के बारे में सब कुछ
बता दें कि दोनों परिवारों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा, ''कपूर और आहूजा परिवार को सोनम एवं आनंद की शादी से जुड़ी घोषणा कर काफी खुशी हो रही है. शादी आठ मई को मुंबई में होगी. चूंकि यह एक निजी मामला है , हम आपसे परिवार की निजता की जरूरत का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं. अपने जीवन के इस खास लम्हे का जश्न मनाते हुए हम आपके आशीर्वाद एवं प्यार के लिए आप सब का आभार जताना चाहते हैं.''
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Sonam Kapoor's Wedding: सास के साथ लगाए आनंद आहूजा ने ठुमके, मां के साथ बेटी भी थिरकीं
देखें, Video
सोनम की मेहंदी पर जमकर लगाए पापा अनिल कपूर ने ठुमके, वायरल हो रहे वीडियो
अनिल ने न सिर्फ शिल्पा के साथ बल्कि करण जौहर के साथ भी खूब ठुमके लगाए.
जाह्नवी-खुशी से अंशुला-शनाया तक, सोनम कपूर की बहनों ने मेहंदी फंक्शन में बरपाया कहर
एक अन्य वीडियो में अनिल कपूर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. अनिल इसमें झक्कास अंदाज में नाच रहे हैं.
आनंद आहूजा को गले लगाकर सोनम कपूर ने यूं किया डांस, आज दोपहर होगी शादी
सोनम और आनंद की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होगी. आनंद कारज की रश्म आज दोपहर 11-12.30 के बीच रॉकडेल होटल में आयोजित होगी. 8 मई की शाम मुंबई की लीला होटल में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी.
कौन हैं आनंद आहूजा? कब किया सोनम कपूर को प्रपोज? जानें कपल के बारे में सब कुछ
बता दें कि दोनों परिवारों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा, ''कपूर और आहूजा परिवार को सोनम एवं आनंद की शादी से जुड़ी घोषणा कर काफी खुशी हो रही है. शादी आठ मई को मुंबई में होगी. चूंकि यह एक निजी मामला है , हम आपसे परिवार की निजता की जरूरत का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं. अपने जीवन के इस खास लम्हे का जश्न मनाते हुए हम आपके आशीर्वाद एवं प्यार के लिए आप सब का आभार जताना चाहते हैं.''
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं