विज्ञापन
This Article is From May 08, 2018

आनंद आहूजा को गले लगाकर सोनम कपूर ने यूं किया डांस, आज दोपहर होगी शादी

सोनम कपूर ने डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला का शानदार लंहगा अपनी मेहंदी सेरेमनी में पहना, जो उनपर खूब जच रहा था. सेलिब्रेशन के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें सोनम और आनंद मस्ती में डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

आनंद आहूजा को गले लगाकर सोनम कपूर ने यूं किया डांस, आज दोपहर होगी शादी
आज शादी के बंधन में बंधेंगे सोनम कपूर और आनंद आहूजा
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आज दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी करने जा रही हैं. कपूर और आहूजा परिवार जश्न में डूबा हुआ है और सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. सोमवार रात मुंबई के सनटैक, सिग्नेचर आईलैंड होटल में मेहंदी सेरेमनी ऑर्गनाइज की गईं, जिसमें दोनों परिवारों के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए. ड्रेस कोड के मुताबिक, गेस्ट यहां व्हाइट रंग के आउटफिट्स में देखे गए. सोनम कपूर ने डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला का खूबसूरत लंहगा पहना, जो उनपर खूब जच रहा था. सेलिब्रेशन के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें सोनम और आनंद मस्ती में डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

सोनम की मेहंदी पर जमकर लगाए पापा अनिल कपूर ने ठुमके, वायरल हो रहे वीडियो

देखें, मेंहदी सेरेमनी में आनंद और सोनम के वीडियो...
 
 

A post shared by BOLLYHOLICS (@bollyholics__) on

 
 

A post shared by BOLLYHOLICS (@bollyholics__) on

 

A post shared by Sonam Kapoor (@fc_sonam) on

 
जाह्नवी-खुशी से अंशुला-शनाया तक, सोनम कपूर की बहनों ने मेहंदी फंक्शन में बरपाया कहर

आनंद और सोनम ने बॉलीवुड, पंजाबी और अंग्रेजी गानों पर खूब डांस किया. बता दें, दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में हुई थी. 4 साल डेटिंग करने के बाद जोड़ी आज शादी के बंधन में बंधने को तैयार है.

देखें, मेंहदी सेरेमनी में आनंद और सोनम की तस्वीरें....
 
 

A post shared by Sonam Kapoor (@fc_sonam) on

 
 

A post shared by Sonam Kapoor (@fc_sonam) on

 
 

A post shared by Sonam Kapoor (@fc_sonam) on

 
 

A post shared by (@filmykeeda123) on

सोनम कपूर को मिली होने वाले पति से हिदायत, बेडरूम में न करें यह काम

सोनम और आनंद की शादी पंजाबी रीतिरिवाज से होगी. आनंद कारज की रश्म आज दोपहर 11-12.30 के बीच रॉकडेल होटल में आयोजित होगी. 8 मई की शाम मुंबई की लीला होटल में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी.

कौन हैं आनंद आहूजा? कब किया सोनम कपूर को प्रपोज? जानें कपल के बारे में सब कुछ

बता दें कि दोनों परिवारों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा, ''कपूर और आहूजा परिवार को सोनम एवं आनंद की शादी से जुड़ी घोषणा कर काफी खुशी हो रही है. शादी आठ मई को मुंबई में होगी. चूंकि यह एक निजी मामला है , हम आपसे परिवार की निजता की जरूरत का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं. अपने जीवन के इस खास लम्हे का जश्न मनाते हुए हम आपके आशीर्वाद एवं प्यार के लिए आप सब का आभार जताना चाहते हैं.'' 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com