विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2021

Sonali Bendre ने कैंसर सर्वाइवर्स डे पर शेयर की पोस्ट, बोलीं- आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो..

कैंसर सर्वाइवर्स डे पर सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने एक पोस्ट शेयर करके कैंसर से जूझते पलों के बारे में लिखा है.

Sonali Bendre ने कैंसर सर्वाइवर्स डे पर शेयर की पोस्ट, बोलीं- आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो..
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bandre) ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने अपनी जिंदगी के गुजरे पलों को फिर से पीछे मुड़कर देखा है और इस बारे में खुलकर बात की है कि, कैंसर से जंग लड़ने के दौरान किस चीज ने उन्हें मजबूत बनाये रखा. सोनाली बेंद्रे, जो 46 साल की हैं, उन्हें जुलाई 2018 में मेटास्टेटिक कैंसर होने का पता चला था. कैंसर सर्वाइवर्स डे, जो कि जून के पहले रविवार को था, इस मौके पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस पोस्ट में सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre Post) ने लिखा है कि समय कैसे उड़ जाता है...आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं...मुझे इच्छाशक्ति नजर आती है. मैं कमजोरी देखती हूं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं उस इच्छा को देखती हूं कि 'C' शब्द यह परिभाषित न करे कि इसके बाद का मेरा जीवन कैसा होगा”. बता दें, साल 2018 में कैंसर का पता चलने के बाद सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre Cancer) इलाज के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं. इलाज के बाद वे दिसंबर 2018 में मुंबई लौट आई थीं.

अपनी पोस्ट में सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre Instagram) ने एक तब की और एक आज की फोटो का कोलाज शेयर किया है. इसमें एक फोटो तब की है, जब वे कीमोथेरेपी से गुजर रही थीं. सोनाली ने अपने कैप्शन में आगे लिखा है कि, “आप अपनी पसंद की जिंदगी जीते हैं. यात्रा वही है, जो आप इसे बनाते हैं..इसलिए याद रखें कि एक दिन में समय निकालें और धूप लें”.

सोनाली बेंद्रे ने लिखा है कि आपकी यात्रा कठिन होने वाली है, लेकिन इसे उम्मीद के साथ लड़ने की कोशिश करें. वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) आखिरी बार टीवी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में जज के रूप में नजर आई थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com