विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2022

सोनाली बेंद्रे के बेटे Ranveer हुए पापा से भी हाइट में बड़े, हैंडसम इतने कि आरव-आर्यन भी हैं फेल, PHOTO देख फैन्स के उड़े होश

सोनाली बेंद्रे के बेटे रणवीर बहल मशहूर स्टार किड हैं, लेकिन उन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है. शायद यही वजह है कि शाहरुख के बेटे आर्यन और अक्षय कुमार के बेटे आरव के बारे में सभी जानते हैं, पर Ranveer Behl को कम ही लोगों ने देखा है

सोनाली बेंद्रे के बेटे Ranveer हुए पापा से भी हाइट में बड़े, हैंडसम इतने कि आरव-आर्यन भी हैं फेल, PHOTO देख फैन्स के उड़े होश
सोनाली बेंद्रे के बेटे की फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

सोनाली बेंद्रे अपने टाइम की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं. सोनाली ने 90 के दशक में कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. हालांकि अब सोनाली बेंद्रे फिल्मों में तो ज्यादा नजर नहीं आतीं, लेकिन टीवी पर उनकी उपस्थिति देखते ही बनती है. सोनाली टीवी पर कई रियलिटी शोज जज करते हुए देखी जाती हैं. सोनाली बेंद्रे वैसे तो चर्चा में रहती हैं, लेकिन इन दिनों उनके बेटे रणवीर सुर्खियों में हैं. जी हां, सोनाली बेंद्रे के बेटे रणवीर बहल मशहूर स्टार किड हैं, लेकिन उन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है. शायद यही वजह है कि शाहरुख के बेटे आर्यन और अक्षय कुमार के बेटे आरव के बारे में सभी जानते हैं, पर Ranveer Behl को कम ही लोगों ने देखा है. ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए उनकी वायरल हो रही फोटो लेकर आए हैं. 

इस तस्वीर में सोनाली बेंद्रे के बेटे रणवीर अपनी मां और पिता गोल्डी बहल के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में सोनाली बेंद्रे को देखा जा सकता है और उनके पीछे लेफ्ट साइड में पति गोल्डी बहल और राइट में बेटे रणवीर खड़े हैं. ये फैमिली फोटो बहुत ही प्यारी है. इसमें आप सोनाली के बेटे रणवीर बहल को सूट बूट में देख सकते हैं. इसमें आप देख सकते हैं कि रणवीर बड़े हो चुके हैं और हाइट में लगभग अपने पापा तक पहुंच गए हैं.

गौरतलब है कि सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में 'द ब्रोकन न्यूज़' से ओटीटी पर डेब्यू किया है. काफी समय बाद सोनाली ने एक्टिंग में वापसी की है. ऐसे में उनके कमबैक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. तो कैसे लगे आपको सोनाली बेंद्रे के बेटे Ranveer Behl? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sonali Bendre, Sonali Bendre Son, Sonali Bendre Son Ranveer Behl, Sonali Bendre Son Photos, Sonali Bendre Son Ranveer Behl Pics, Ranveer Behl, Ranveer Behl Instagram, Ranveer Behl Photos, Ranveer Behl Latest Photos, Who Is Sonali Bendre Son, Ranveer Behl Age, Ranveer Behl Viral Pics, Goldie Behl, सोनाली बेंद्रे का बेटा, सोनाली बेंद्रे के बेटे की फोटो, रणवीर बहल, सोनाली बेंद्रे के बेटे की तस्वीरें, The Broken News 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com