विज्ञापन
This Article is From May 05, 2024

सोनाली बेंद्रे ने बताया फिल्म प्रमोशन के लिए कैसे हथकंडे अपनाते थे प्रोड्यूसर्स, फैलाई जाती थीं हीरो-हीरोइन के अफेयर की झूठी खबरें

सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर के शुरुआती दौर का वो समय याद किया जब फिल्म प्रमोशन के नाम पर लीड एक्टर्स के अफेयर की झूठी खबरें फैलाई जाती थीं.

सोनाली बेंद्रे ने बताया फिल्म प्रमोशन के लिए कैसे हथकंडे अपनाते थे प्रोड्यूसर्स, फैलाई जाती थीं हीरो-हीरोइन के अफेयर की झूठी खबरें
सोनाली बेंद्रे ने सुनाए अपने करियर के शुरुआती दौर के किस्से
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने फिल्म इंडस्ट्री में अफेयर्स समेत उन अफवाहों के बारे में बात की जो पहले उनके साथ गलत तरीके से जुड़ी हुई थीं. News18 से बात करते हुए सोनाली ने बताया कि आजकल एक्टर्स से पूछा जाता है कि क्या वे चाहेंगे कि उनके को-स्टार्स के साथ लिंक-अप की अफवाहें उड़ें. उन्होंने कहा कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में, 'गॉसिप सिर्फ फिल्म को प्रमोट करने के लिए होती थी और एक्टर्स के पास कोई ऑप्शन नहीं होता था.' सोनाली ने कहा, "गॉसिप और न्यूज मेकर्स अलग अलग कनक्ल्यूजन पर पहुंचते थे. चाहे आप किसी से केवल बातचीत कर रहे हों या आपके किसी के साथ झगड़े चल रहे हों. वह कहां से आया और ज्यादातर ऐसी बातें लिखी जाती थीं जिनका सच से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं होता था.

उन्होंने आगे कहा, "हमारे समय में हमसे पूछा भी नहीं जाता था और वो गॉसिप सिर्फ फिल्म को प्रमोट करने के लिए होती थी और एक्टर्स के पास कोई ऑप्शन नहीं होता था. खबरों में बने रहने के लिए लीड जोड़ी को लिंक अप करना मकसद रहता था. ये सब इस तरह किया जाता था कि इतने शिद्दत के साथ ऐसा करते थे कि मुझे भी लगता था कि शायद ये सब पहले काम किया होगा. लेकिन मुझे ये चीजें वास्तव में अजीब लगीं.

सोनाली एक एक्टर के बारे में आम धारणा के बारे में बताती हैं

सोनाली ने एक एक्टर के बारे में "आम धारणा बनाने" के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में एक एक्टर के लिए 'रैग्स टु रिचेस स्टोरी' काम कर रही है. इसकी तुलना अपने करियर के शुरुआती दिनों से करते हुए उन्होंने कहा कि उनसे कहा गया था कि इस बात को उजागर ना करें कि "मैं एक मिडिल क्लास परिवार से आई हूं." सोनाली ने बताया कि उन्हें यह कहने की सलाह दी जाती है कि वह एक अमीर बैग्राउंड से आई हैं. एक्ट्रेस ने याद किया कि वह झूठ बोलने में सहज नहीं थीं लेकिन उन्हें पता है कि कई साथियों ने ऐसा किया है.

सोनाली के प्रोजेक्ट्स के बारे में

सोनाली ने 1994 में आग से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने दिलजले (1996), मेजर साब (1998), सरफरोश (1999), हम साथ साथ हैं (1999), और हमारा दिल आपके पास है (2000) में भी काम किया . उन्होंने अजीब दास्तां है ये (2014) और द ब्रोकन न्यूज (2022) सीरीज में काम किया. न्यूज़रूम ड्रामा का दूसरा सीजर द ब्रोकन न्यूज 3 मई को प्रीमियर होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com