
सोनाली बेंद्रे के बेटे रणवीर की फोटो वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे आज भी अपनी खूबसूरती से फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. सोनाली बेंद्रे फिल्मों में तो अब नजर नहीं आतीं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी प्रजेंस देखते ही बनती है. अपने दौर में सोनाली बेंद्रे की खूबसूरती के चर्चे कुछ ऐसे थे कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर तक उन पर मर मिटे थे. हालांकि सोनाली ने गोल्डी बहल से शादी रचाई और अब वे एक खुशहाल जीवन जी रही हैं. सोनाली बेंद्रे और गोल्डी बहल के एक बेटे भी हैं, जिनका नाम रणवीर बहल है.
यह भी पढ़ें
90's की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस थीं सोनाली बेंद्रे, कभी पाकिस्तान का ये क्रिकेटर करना चाहता था किडनैप, देखें PHOTOS
Sonali Bendre ने इस खास अंदाज में मनाया होली का जश्न, इस टेस्टी फूड को देख आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी
काजोल से लेकर सोनाली तक मां बनने के बाद इन अभिनेत्रियों ने फिल्मों से लिया ब्रेक, फिर किया धांसू कमबैक
सोनाली बेंद्रे आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बेटे रणवीर के साथ फोटो शेयर करते हुए देखी जाती हैं. सोनाली के बेटे रणवीर बड़े हो गए हैं और आप जब रणवीर को देख लेंगे तो आपको यकीन ही नहीं होगा कि एक्ट्रेस इतने बड़े बेटे की मां हैं. सोनाली ने इस साल दिवाली के मौके पर बेटे रणवीर के साथ एक फैमिली फोटो शेयर की थी. इस फोटो में सोनाली, गोल्डी और रणवीर बड़े ही रॉयल अंदाज में कैमरे के लिए पोज देते दिखाई दिए थे. जब यह तस्वीर सामने आई तो लोग सोनाली के बेटे रणवीर को देखकर हैरान रह गए.
सोनाली बेंद्रे के इस पोस्ट पर फैन्स ने जमकर रिएक्शन दिए थे. एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'बेटा इतना बड़ा हो गया. हमें तो पता ही नहीं था'. तो एक अन्य ने लिखा, 'परफेक्ट फैमिली पिक्चर'. वहीं एक दूसरे यूजर लिखते है, 'OMG रणवीर! ये कब हुआ '. इतना ही नहीं, लोगों ने दिल इमोजी बनाकर भी पोस्ट पर खूब प्यार बरसाया था.