विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 23, 2022

सोनाली बेंद्रे के बेटे Ranveer का नहीं है कोई तोड़, हुए मां से भी हाइट में लंबे और पापा से भी हैंडसम, PHOTO देख लोग बोले- OMG !

सोनाली बेंद्रे और गोल्डी बहल के बेटे का नाम रणवीर बहल है. रणवीर की फोटो देखने के बाद लोग हैरान हो गए हैं. रणवीर बहुत हैंडसम दिखते हैं.

Read Time: 2 mins
सोनाली बेंद्रे के बेटे Ranveer का नहीं है कोई तोड़, हुए मां से भी हाइट में लंबे और पापा से भी हैंडसम, PHOTO देख लोग बोले- OMG !
सोनाली बेंद्रे के बेटे रणवीर की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे आज भी अपनी खूबसूरती से फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. सोनाली बेंद्रे फिल्मों में तो अब नजर नहीं आतीं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी प्रजेंस देखते ही बनती है. अपने दौर में सोनाली बेंद्रे की खूबसूरती के चर्चे कुछ ऐसे थे कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर तक उन पर मर मिटे थे. हालांकि सोनाली ने गोल्डी बहल से शादी रचाई और अब वे एक खुशहाल जीवन जी रही हैं. सोनाली बेंद्रे और गोल्डी बहल के एक बेटे भी हैं, जिनका नाम रणवीर बहल है. 

सोनाली बेंद्रे आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बेटे रणवीर के साथ फोटो शेयर करते हुए देखी जाती हैं. सोनाली के बेटे रणवीर बड़े हो गए हैं और आप जब रणवीर को देख लेंगे तो आपको यकीन ही नहीं होगा कि एक्ट्रेस इतने बड़े बेटे की मां हैं. सोनाली ने इस साल दिवाली के मौके पर बेटे रणवीर के साथ एक फैमिली फोटो शेयर की थी. इस फोटो में सोनाली, गोल्डी और रणवीर बड़े ही रॉयल अंदाज में कैमरे के लिए पोज देते दिखाई दिए थे. जब यह तस्वीर सामने आई तो लोग सोनाली के बेटे रणवीर को देखकर हैरान रह गए.

सोनाली बेंद्रे के इस पोस्ट पर फैन्स ने जमकर रिएक्शन दिए थे. एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'बेटा इतना बड़ा हो गया. हमें तो पता ही नहीं था'. तो एक अन्य ने लिखा, 'परफेक्ट फैमिली पिक्चर'. वहीं एक दूसरे यूजर लिखते है, 'OMG रणवीर! ये कब हुआ '. इतना ही नहीं, लोगों ने दिल इमोजी बनाकर भी पोस्ट पर खूब प्यार बरसाया था.

डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मरून कलर सड़िया और सड़िया बुलूकिया की धूम, यूट्यूब पर निरहुआ-आम्रपाली बनाम पवन-शिवानी, आपने देखे क्या?
सोनाली बेंद्रे के बेटे Ranveer का नहीं है कोई तोड़, हुए मां से भी हाइट में लंबे और पापा से भी हैंडसम, PHOTO देख लोग बोले- OMG !
मुमताज की इंगेजमेंट रिंग देखी, तो बस देखती ही रह गईं थी डिंपल कपाड़िया, सामने आई पुरानी फोटो
Next Article
मुमताज की इंगेजमेंट रिंग देखी, तो बस देखती ही रह गईं थी डिंपल कपाड़िया, सामने आई पुरानी फोटो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;