बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. रामायण विवाद के बाद एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा परिवारवाद को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. हालांकि, जहां ट्रोल्स को जवाब देने के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने अपना ट्विटर एकाउंट डिलीट कर दिया था तो वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा कि यहां केवल एक ही विजेता है और वो मैं हूं. सोनाक्षी सिन्हा की यह पोस्ट लोगों का खूब ध्यान खींच रही है, साथ ही लोग इसपर कमेंट भी कर रहे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "कैसे मैंने खुद को ट्विटर और नकारात्मकता से दूर किया. कुछ लोग ऐसे जश्न मना रहे हैं जैसे वह जीत गए हों, मैं आप लोगों के लिए खुश हूं. तुम्हें लग रहा है, लगने दो, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा. लेकिन चलो, इसका सामना करते हैं. मैंने अपनी जिंदगी में बेइज्जती और अपमान का सीधा स्त्रोत ही बंद कर दिया है. मैंने आप लोगों की मेरे परिवार और मेरे दोस्तों को कुछ भी कहने की शक्ति छीन ली है. मैंने आप लोगों से वो अधिकार छीन लिया है जो आप लोगों को दिया गया था. तो यहां केवल एक ही विजेता है वो हूं मैं."
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "आपकी नकारात्मकता ने मुझे या मेरे जीवन पर कभी फर्क नहीं पड़ने दिया. उम्मीद करती हूं कि सभी हेटर्स और ट्रोल्स जल्दी ही ठीक हो जाएंगे और आप अपनी नफरत जारी रख सकते हैं. लेकिन यह मेरे तक नहीं पहुंचेगी. अच्छा अब इस चक्कर में, मुझे पता है कि जो लोग मुझे प्यार करते हैं वह भी फंस रहे हैं. कृप्या जानिए कि आपके प्यार और समर्थन से ही मैं आगे बढ़ पाती हूं. मैं आप लोगों से निवेदन करती हूं कि कृप्या प्यार बांटते रहिए और जहां भी जाइये रोशनी फैलाइये. क्योंकि प्यार ही एक उत्तर है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं