विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2023

कभी सीरियल किलर की तलाश तो कभी देश की खातिर कुर्बानी, अमित साध के पांच यादगार किरदार जो ओटीटी पर हैं हिट

टेलीविजन, फिल्में और ओटीटी तीनों ही प्लेटफॉर्म पर यह एक्टर अपनी एक्टिंग के जौहर दिखा चुका है. कभी सीरियल किलर का पीछा तो कभी देश की खातिर कुर्बानी, स्क्रीन पर कुछ ऐसे किरदार निभाए हैं अमित साध ने.

कभी सीरियल किलर की तलाश तो कभी देश की खातिर कुर्बानी, अमित साध के पांच यादगार किरदार जो ओटीटी पर हैं हिट
ओटीटी और फिल्मों में अमित साध के पांच यादगार किरदार
नई दिल्ली:

एक्टर अमित साध ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तीन सबसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स टेलीविजन, फिल्म्स और ओटीटी पर मजबूत पकड़ बनाई है. उन्होंने साल दर साल अपनी एक्टिंग के बलबूते कई यादगार रोल भी किए हैं. बहुत कम एक्टर हैं जिन्होंने टीवी, फिल्म और ओटीटी तीनों पर कामयाबी का स्वाद चखा है. अमित आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके फैंस उन्हें जमकर सोशल मीडिया पर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. वैसे तो 'ऑपरेशन परिंदे' एक्टर ने हर शो और फिल्म में शानदार काम किया है. लेकिन उनके जन्मदिन के मौके पर नजर डालते हैं उनकी 5 जबरदस्त परफॉरमेंस पर.

ओटीटी और फिल्मों में अमित साध के 5 यादगार किरदार

sep8of7

1. ब्रीद इनटू द शैडोज, अमेजॉन प्राइम वीडियो

ब्रीद के दूसरे इंस्टॉलमेंट होने के नाते इस शो का कद स्टोरीटेलिंग, कैरेक्टर्स और उनके सामने आने वाली चुनौती के कारण बढ़ गया था. एक्टर अमित साध ने कबीर सावंत की भूमिका बड़े लाजवाब अंदाज में स्क्रीन पर निभाई. वहीं उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस भी शेयर किया. अमित ने वाकई में अपने फैंस को इस किरदार से खूब एंटरटेन किया और पूरे शो के दौरान अपने जज्बातों के साथ बांधे रखा.

ljhgnb08

2. काई पो चे, फिल्म

2013 में रिलीज इस कल्ट फिल्म ने न अमित साध को लाइमलाइट में लाने का काम किया. ओमकार बन अमित फिल्म में दोस्ती और पॉलिटिक्स के बीच अपना संतुलन बनाए रखने की जद्दोजहद करते नजर आते हैं.

kpu6d3pg

3. ब्रीद, अमेजॉन प्राइम वीडियो

भारतीय थ्रिलर्स की बात करें तो यह शो टॉप शोज की श्रेणी में आता है. यह शो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित दूसरा शो था. एक्टर ने इस क्राइम ड्रामा में सीनियर इंस्पेक्टर कबीर सावंत का पात्र निभाया. एक्टर आर माधवन के किरदार डैनी के खिलाफ एक्टर ने अपने किरदार को पूर्ण साहस और दृढ़ता से निभाया.

bqv5riro

4. अवरोध द सीज विदिन, सोनी लिव

इस शो में अमित ने पैरा एसएफ के टीम लीडर मेजर विदीप सिंह का रोल प्ले किया है. यह अमित के कई चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक है. रोल के लिए तैयारी और ट्रेनिंग की वजह से अमित ने इस किरदार में चार चांद लगा दिए. 

k3ugf6ko

5. जीत की जिद्द, जी5

अमित ने ने बार फिर इस शो में मेजर दीप सिंह स्पेशल फोर्सेज के अफसर की भूमिका अदा की, जिसमें कारगिल युद्ध के दौरान की कहानी को दिखाया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amit Sadh, Amit Sadh Web Series, Amit Sadh Web Series List, Amit Sadh Wikipedia, Amit Sadh Age, Amit Sadh Birthday, Amit Sadh Family, Amit Sadh Upcoming Movies, Happy Birthday Amit Dadh, Avrodh The Siege Within, Breathe Into The Shadows, Breathe, Jeet Ki Zid, Kai Po Che, OTT, अमित साध का बर्थडे, अमित साध की वेब सीरीज, अमित साध की काई पो चे, अमित साध की फिल्में
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com