विज्ञापन

सोहम शाह की फिल्म Crazxy का गाना 'गोली मार भेजे में' रिलीज, राखी सावंत और पूनम पांडे ने लगाया कॉमेडी का तड़का

इस पागलपन को और भी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने एक धमाकेदार क्रॉसओवर पेश किया है, जिसमें सोहम शाह के साथ राखी सावंत और पूनम पांडे नजर आ रही हैं.

सोहम शाह की फिल्म Crazxy का गाना 'गोली मार भेजे में' रिलीज, राखी सावंत और पूनम पांडे ने लगाया कॉमेडी का तड़का
क्रेजी के गाने में नजर आईं राखी सावंत और पूनम पांडे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित थ्रिलर फिल्म Crazxy अपनी रिलीज़ के करीब है, और इसके प्रति दर्शकों की दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है. फिल्म के टीजर, ट्रेलर और गानों ने इसकी दिलचस्प और अनोखी दुनिया की झलक दिखाकर सभी को उत्साहित कर दिया है. अब, इस पागलपन को और भी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने एक धमाकेदार क्रॉसओवर पेश किया है, जिसमें सोहम शाह (Sohum Shah Crazxy) के साथ राखी सावंत (Rakhi Sawant) और पूनम पांडे (Poonam Pandey) नजर आ रही हैं.

फिल्म Crazxy के निर्माता हर बार कुछ नया करने के लिए तैयार हैं. इस बार उन्होंने फिल्म के गाने ‘गोली मार भेजे में' में राखी सावंत और पूनम पांडे को शामिल कर जबरदस्त सरप्राइज दिया है. इस खास क्रॉसओवर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "सबसे CRAZXY-IEST क्रॉसओवर सबसे CRAZXY-EST गाने के लिए! 🤯🔊💣#Crazxy सिनेमाघरों में इस शुक्रवार (28 फरवरी) से".

सोहम शाह की Crazxy बॉलीवुड थ्रिलर शैली में नई ऊंचाइयां छू रही है. फिल्म के शानदार विजुअल्स, एड्रेनालिन-पंपिंग एक्शन और थ्रिलिंग कहानी दर्शकों को पूरी तरह रोमांचित करने का वादा करती है. फिल्म का निर्देशन और लेखन गिरीश कोहली ने किया है, जबकि इसे सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है. अंकित जैन फिल्म के सह-निर्माता हैं. 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में आ रही Crazxy को देखने के लिए तैयार हो जाइए!

हाल ही में रिलीज हुआ है ट्रेलर 

आपको बता दें कि हाल ही में क्रेजी का ट्रेलर रिलीज हुआ है और ये बिल्कुल क्रेजी, अलग और यूनिक है. ये ट्रेलर टीजर की पूरी वाइब के साथ मेल खाता है और वादा करता है एक ऐसा थ्रिलर जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, जो बिना किसी शक एक नया स्टैंडर्ड सेट करने वाला है. ट्रेलर से साफ है कि सोहम शाह एक और ताजगी, यूनिक और अतरंगी कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं. वो दर्शकों को कुछ ऐसा नया और मजेदार देने वाले हैं, जो पहले कभी नहीं देखा गया. इसने फिल्म के लिए उत्साह और बढ़ा दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: