विज्ञापन

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2: आमिर खान की फिल्म ने दूसरे दिन भरी उड़ान, खाते में आए इतने करोड़

Sitaare Zameen Par ने शुक्रवार (20 जून) को भारत में ₹10.7 करोड़ की कमाई की और इसमें सुधार दिख रहा है. फिल्म को मिले अच्छे रिव्यू को देखते हुए, यह देखना बाकी है कि फिल्म रविवार को और अपने पहले वीकेंड में कुल मिलाकर कितनी कमाई कर पाती है.

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2: आमिर खान की फिल्म ने दूसरे दिन भरी उड़ान, खाते में आए इतने करोड़
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2
नई दिल्ली:

Sitaare Zameen Par box office collection day 2: शुक्रवार 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की सितारे जमीन पर ने शनिवार (21 जून) को बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. Sacnilk के अनुसार आरएस प्रसन्ना की इस फिल्म ने भारत में ₹32 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है. ट्रेड वेबसाइट के मुताबिक सितारे जमीन पर ने शुक्रवार (20 जून) की तुलना में शनिवार को बेहतर प्रदर्शन किया है और अब तक भारत में करीब ₹21.50 करोड़ की कमाई की है. इससे भारत में इसका कुल कलेक्शन ₹32.20 करोड़ हो गया है. 

फिल्म ने शुक्रवार (20 जून) को भारत में ₹10.7 करोड़ की कमाई की और इसमें सुधार दिख रहा है. फिल्म को मिले अच्छे रिव्यू को देखते हुए, यह देखना बाकी है कि फिल्म रविवार को और अपने पहले वीकेंड में कुल मिलाकर कितनी कमाई कर पाती है. वैसे अगर आमिर की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा से कम्पेयर करें तो उस फिल्म ने दो दिनों में भारत में ₹18.96 करोड़ की कमाई की थी. अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने उस समय 34.25 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि केसरी चैप्टर 2 ने 17.5 करोड़ रुपये कमाए थे.

सितारे जमीन पर

सितारे जमीन पर गुलशन (आमिर) नाम का एक बास्केटबॉल कोच की कहानी है, जिसे अदालत डीयूआई के बाद न्यूरोडाइवरजेंट व्यक्तियों के एक ग्रुप को खेल सिखाने का आदेश देती है. फिल्म दिखाती है कि कैसे, शुरू में आक्रामक होने के बावजूद, ये शख्स उसमें बदलाव लाता हैं. जेनेलिया ने फिल्म में सुनीता का किरदार निभाया है, जो उनकी पत्नी हैं.

कास्ट की बात करें तो आरोष दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर और आयुष भंसाली ने फिल्म में अपनी शुरुआत की. कलाकारों की टोली में डॉली अहलूवालिया, गुरपाल सिंह, बृजेंद्र काला और अंकिता सहगल भी शामिल हैं. यह 2007 की हिट तारे जमीन पर का स्पिरिचुअल सीक्वल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com