Siren Official Trailer Out: साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक कीर्ति सुरेश को दसरा मूवी के लिए जाना जाता है. वहीं फैंस बेसब्री से उनकी फिल्म का इंतजार करते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस की अपकमिंग मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म में पोन्नियन सेल्वन फेम एक्टर जयम रवि और अनुपमा परमसवरार अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं 16 फरवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
सायरन की कहानी एक एम्बुलेंस ड्राइवर की है, जो अपराधी बन जाता है. वहीं जेल से अपनी रिहाई के दिन का इंतजार कर रहा है. लेकिन 14 साल बाद उसका इंतजार खत्म होता है और वह बाहर निकलता है. इस फिल्म को एंथनी भाग्यराज ने डायरेक्ट किया है, जिसमें कीर्ति सुरेश पुलिस अफसर का किरदार नजर आ रही हैं. वहीं जयम रवि और अनुपमा के अलावा योगी बाबू भी अहम किरदार में दिख रहे हैं.
प्रोमो सामने आने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, रोंगटे खड़े कर दिए. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, कीर्ति सुरेश को अफसर के रोल में देखने का इंतजार है. वहीं फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी के साथ रिएक्शन दिया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जयम रवि को पोन्नियन सेल्वन वन और टू में देखा गया था. जबकि नयनतारा के साथ इराइवन बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं कीर्ति सुरेश को दसरा मूवी के लिए फैंस का प्यार मिला था. जबकि एक्ट्रेस अनुपमा को कार्तिकेय 2, राउडी ब्वॉय जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं