
मशहूर गायक अरिजीत सिंह अब एक नए क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक शानदार गायक के रूप में की थी, लेकिन अब वे बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म लाने वाले हैं. यह खबर उनके प्रशंसकों के लिए बेहद खास है. अरिजीत की यह फिल्म एक अनोखी जंगल एडवेंचर वाली होगी, जिसे पूरे भारत में दर्शकों के लिए बनाया जा रहा है. इस फिल्म को मशहूर निर्माता महावीर जैन प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
सूत्रों के अनुसार, यह फिल्म एक रोमांचक कहानी पर आधारित होगी, जिसे अरिजीत सिंह ने खुद और कोयल सिंह ने मिलकर लिखा है. फिल्म का निर्माण महावीर जैन फिल्म्स और अलोकद्युति फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है, जबकि गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट इसके सह-निर्माता हैं. अभी फिल्म की कास्टिंग और तैयारियां चल रही हैं. बताया जा रहा है कि कास्टिंग पूरी होने और फिल्म का शीर्षक तय होने के बाद आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
अरिजीत सिंह ने अपनी मधुर आवाज से लाखों दिल जीते हैं और वे स्पॉटिफाई पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय कलाकार हैं. उनकी इस नई शुरुआत से प्रशंसकों में उत्साह है. यह फिल्म न केवल उनकी रचनात्मकता को दर्शाएगी, बल्कि पूरे भारत के दर्शकों को एक नया सिनेमाई अनुभव भी देगी. महावीर जैन के प्रोडक्शन हाउस की अन्य फिल्मों में ‘नागजिल्ला' और ‘व्हाइट' जैसी परियोजनाएं भी शामिल हैं, जो उनके विविध और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स को दर्शाती हैं. अरिजीत की यह पहली निर्देशकीय पारी सिनेमा जगत में एक नया अध्याय शुरू करने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं