
Simmba Song Aala Re Aala: रणवीर सिंह का दमदार लुक
खास बातें
- 'सिंबा' का आया नया सॉन्ग
- 'आला रे आला' यूट्यूब पर हिट
- रणवीर सिंह ने जमकर किया डांस
बॉलीवुड के 'बाजीराव' रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अब अपनी अगली फिल्म 'सिंबा' (Simmba) में दमदार पुलिसवाले के किरदार में दिखाई देंगे. यह फिल्म इसी महीने 28 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. रणवीर सिंह और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की नई जोड़ी को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है. फिलहाल 'सिंबा' (Simmba) फिल्म का तीसरा सॉन्ग 'आला रे आला' (Aala Re Aala) रिलीज हो चुका है. इससे पहले रीमेक सॉन्ग 'आंख मारे' (Aankh Marey) और रोमांटिक सॉन्ग 'तेरे बिन' (Tere Bin) आया था. दोनों ही गानों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब देखना होगा कि इस गाने को लोग कितना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें
100 या 500 नहीं इतने करोड़ है करण जौहर का नेटवर्थ, घर और कार की कीमत का अंदाजा नहीं लगा सकते आप, पढ़ें खबर
एड एजेंसी में काम, 300 करोड़ का मालिक, सपनों की रानी से शादी...शैतानी स्माइल वाला ये बच्चा आज देता है सबसे हिट फिल्में, पहचाना क्या?
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के फर्स्ट लुक पोस्टर में दिखा आलिया-रणवीर का काफी अलग अंदाज, देख फैंस बोले- एकदम परफेक्ट जोड़ी
Flashback 2018: दीपिका पादुकोण से हारे शाहरुख खान, 'सैक्रेड गेम्स' के 'कुक्कू' का भी चला जादू
देखें ये सॉन्ग-
'आला रे आला' (Aala Re Aala) सॉन्ग में रणवीर सिंह ही अकेले दिखाई दे रहे हैं और वह इसमें कुछ चटपटे अंदाज में नजर आए. रणवीर सिंह ने रेड शर्ट, खाकी पैंट और शेड्स पहन रखा है. पुलिस वाले के रोल में दबंग लुक में दिखे. यह गाना काफी कलरफुल दिख रहा है. इसमें रणवीर सिंह का डांस भी बेहद अतरंगी है. इस गाने को देव नेगी और गोल्डी ने गाया है, जबकि म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है. वहीं लिरिक्स को शब्बीर अहमद ने लिखे हैं. गाना इतना दमदार है कि रिलीज होने के कुछ घंटे में यूट्यूब पर लाखों व्यूज आ चुके हैं.
देखें ये सॉन्ग-
देखें ये सॉन्ग-
बता दें, 'आंख मारे' सॉन्ग को जबरदस्त ढंग से पसंद किया गया था. 'आंख मारे' 'तेरे मेरे सपने' फिल्म का था, और इसे रीक्रिएट किया गया था. इसी तरह 'सिम्बा (Simmba)' का 'तेरे बिन' सॉन्ग भी नुसरत फतेह अली खान का लोकप्रिय सॉन्ग है, जिसने नए रंग में पेश किया गया है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की 'सिम्बा (Simmba)' के 'तेरे बिन' सॉन्ग को स्विटरजलैंड की हसीन वादियों में शूट किया गया है. इस सॉन्ग के लिरिक्स रश्मि विराग ने लिखे हैं.
देखें ट्रेलर-
रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म 'सिम्बा (Simmba)'28 दिसंबर को रिलीज हो रही है. वैसे भी रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में दिलचस्प एक्शन के लिए खास पहचान रखते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...