Simmba Movie Review: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) निर्देशित 'सिम्बा (Simmba)' रिलीज हो गई है. Twitter पर 'सिम्बा (Simmba)' को लेकर दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिल रहा है. ट्विटर पर 'Simmba Review (सिम्बा रिव्यू)' ट्रेंड कर रहा है, और फिल्म को लेकर हर कोई अपने तरीके से कमेंट भी कर रहा है. दिलचस्प यह है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'सिम्बा (Simmba)' को जहां कोई ब्लॉकबस्टर बता रहा है तो वहीं कुछ ऐसे फैन्स भी हैं जो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की परफॉर्मेंस से बहुत निराश हुए हैं. लोगों ने 'सिम्बा (Simmba)' को लेकर ट्रोलिंग भी शुरू कर दी है. 'सिम्बा' का बजट लगभग 80 करोड़ रु. बताया जा रहा है, और इसके पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Simmba Box Office Collection Day 1) का अनुमान लगभग 18-22 करोड़ रु. है.
Done with #SIMMBA
— Nupur Sharma (@bloodyLife12) December 28, 2018
It's the worst Bollywood of Bollywood ever made.. It's a torture of 2 hr.. Left the theater..Now I went to buy saridon @RanveerOfficial#SimmbaReview pic.twitter.com/ev8PcTA3JA
2.0 Box Office Collection Day 29: रजनीकांत की 'Robot 2.0' 700 करोड़ के पार, बना डाला ये रिकॉर्ड
रणवीर सिंह और सारा अली खान की Simmba की कहानी
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान की 'सिम्बा (Simmba)' तेलुगू की सुपरहिट फिल्म 'टेम्पर (Temper)' का रीमेक है. 'टेम्पर' की कहानी करप्ट पुलिस अफसर जूनियर एनटीआर की है जो एक रेप की घटना के बाद ईमानदारी का चोला ओढ़ लेता है. इसी तरह की कहानी 'सिम्बा (Simmba)' की भी है और वह भी भ्रष्टाचार से ईमानदारी का दामन थामता है. फिल्म में सोनू सूद नेगेटिव रोल में हैं तो बाजीराव सिंघम अजय देवगन का कैमियो भी नजर आएगा. रोमांस के मोर्चे पर सारा अली खान दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं.
What about Ranveer singh?
— Abhi! (@abhiraj1717) December 28, 2018
-: Overacting #SimmbaReview pic.twitter.com/uVSnBHgAME
Simmba को लेकर Twitter पर यूं आया रिएक्शन
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान की 'सिम्बा (Simmba)' को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान मच चुका है. जहां कुछ फैन्स रणवीर सिंह की एक्टिंग से निराश हुए हैं, वहीं कुछ उनकी इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. यही नहीं, ट्विटर पर एक फैन ने लिखा है कि 'सिम्बा' दो घंटे का टॉर्चर है. थिएटर छोड़ अब सैरिडॉन खरीदने जा रही हूं. जबकि एक शख्स ने लिखा है कि 'सिम्बा' उतनी ही खराब है जितनी 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान.'
Interval!
— KHILJI (@RanveerPadukone) December 27, 2018
Dear Rohit Shetty, I don't undrst wht ws the need of cameos when u r directing a superstar like Ranveer?
U call him " Rohit Shetty ka Hero"
nd wht r u doing with him in the film?
AD was given prominence in the film and RS looked like the 2nd lead. #SimmbaReview https://t.co/iYNRQE7TKg
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान की 'सिम्बा (Simmba)' में कोई अजय देवगन को रणवीर सिंह से बेहतर बता रहा है जबकि एक फैन ने तो रणवीर सिंह की एक्टिंग को ओवरएक्टिंग ही कह डाला है.
Watched #Simmba
— Yamraaj (@yammraaaj) December 27, 2018
One Line Review - Thand bahut hai Rajai mein raho#SIMMBAReview
हालांकि नेगेटिव लिखने वालों को 'जीरो' का फैन बताया जा रहा है.
Just watched #SIMMBA
— RS (@Khalibali_Dil) December 27, 2018
As a @RanveerOfficial fan I'm highly disappointed. You are very energetic in this movie but #RohitShetty is worst director of India cinema. Mood off.
But you can watch it at least one time for @RanveerOfficial.#SimmbaReview
Bollywood Quiz: बॉलीवुड में आए नए चेहरों में कौन सा चेहरा आपको सबसे ज्यादा पसंद आया?
बेशक सोशल मीडिया पर कुछ भी रिव्यू आते रहें और क्रिटिक्स फिल्म को कुछ रेटिंग दें. रोहित शेट्टी जैसा अकसर कहते हैं कि वे रेटिंग की परवाह नहीं करते.
#SimmbaReview
— Kaushik Sinha (@imKijli) December 27, 2018
Disappointed another crap masla film of 2018
Had somuch expectaion From this Film specially from @RanveerOfficial after a Film like Padmaavat . 2nd half is completely meh . 1/5 rating from my side @karanjohar #Simmba
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं