
22 जनवरी 2025 से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत होने वाली है. इस महा लीग में 20-20 क्रिकेट के साथ ही ग्लैमर का तड़का भी खूब लगता है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी इस लीग को देखने के लिए आते हैं और इसके फैन बॉलीवुड के भाईजान और सिकंदर सलमान खान (Salman Khan) भी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने बताया कि उनके फेवरेट क्रिकेटर कौन हैं, जिन्हें उन्हें क्रिकेट खेलते देखना पसंद है और इन्होंने जेंटलमैन गेम को दोबारा जेंटलमैन बनाया हैं.
#SalmanKhan ???? "Mujhe unki personality bohot pasand hai" - When a Bollywood star hails Captain Cool, you know it's MS Dhoni, ???????????? ???????????? ????????????, ???????????????????? ???????????? ???????????????????????????????? ????????????! ????
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 18, 2025
Get ready to watch #Thala in action again! ????#IPLonJioStar ???? SEASON OPENER #KKRvRCB… pic.twitter.com/9zszS2Rfpk
एक्स पर स्टार स्पोर्ट्स के पेज पर सलमान खान का एक वीडियो शेयर किया गया हैं. इस इंटरव्यू में सलमान बता रहे हैं कि उनके फेवरेट क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि एमएस धोनी हैं. सलमान ने कहा कि धोनी क्रिकेट जैसे जेंटलमैन गेम को वापस उसी दिशा में लेकर आए हैं. उनका कोई एग्रेसिव नेचर या एटीट्यूड नहीं हैं, वह एकदम कूल माइंड के साथ फील्ड पर नजर आते हैं और विकेट भी ले लेते हैं, तो ज्यादा शो नहीं करते हैं. इस वीडियो पर फैंस भी ढेर सारे कॉमेंट्स कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा है लगता है इस बार सल्लू भाई आईपीएल में कमेंट्री करने वाले हैं. तो एक यूजर ने लिखा कि एमएस धोनी को भला कौन पसंद नहीं करता.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी 43 साल की उम्र में भी बेहतरीन क्रिकेट खेलते नजर आते हैं. भले ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में वह 18 साल से चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा है और अपनी कप्तानी में पांच बार उन्होंने चेन्नई को ट्रॉफी भी जिताई है. वहीं, सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात की जाए, तो ईद के मौके पर उनकी फिल्म सिकंदर बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं, जिसमें उनके साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं