डबल मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है 'इत्तेफाक'
नई दिल्ली:
सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय खन्ना की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'इत्तेफाक' धीरे-धीरे बॉक्सऑफिस पर अपने कदम जमा रही है. रविवार को फिल्म ने 6.50 करोड़ रु. की शानदार कमाई कर डाली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म का वीकएंड कलेक्शन 16.05 करोड़ रहा है. इसने शुक्रवार को 4.05 करोड़ और शनिवार को 5.50 करोड़ रु. बटोरे थे. लगभग 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का निर्देशक अभय चोपड़ा हैं. शाहरुख खान और करण जौहर ने मिलकर 'इत्तेफाक' को प्रोड्यूस किया है.
पढ़ें: 'इत्तेफाक' का अच्छा प्रदर्शन, लेकिन कमाई में 'Thor: Ragnarok' अब भी आगे
पढ़ें: पढ़ें : Movie Review: सस्पेंस और कमजोर एक्टिंग का ‘इत्तेफाक’
बता दें, 'इत्तेफाक' दो कत्ल और दो संदिग्धों की कहानी है जो राजेश खन्ना का इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक है. फिल्म में सस्पेंस तो बना रहता है लेकिन एक्टिंग के मामले में थोड़ी कमजोर नजर आती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: 'इत्तेफाक' का अच्छा प्रदर्शन, लेकिन कमाई में 'Thor: Ragnarok' अब भी आगे
#Ittefaq Fri 4.05 cr, Sat 5.50 cr, Sun 6.50 cr. Total: ₹ 16.05 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 6, 2017
तरण आदर्श की मानें तो मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड इस फिल्म को दर्शकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया का फायदा मिला है. क्रिटिक्स ने भी 'इत्तेफाक' को सराहा है. वैसे, वीकएंड पर तो फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है, देखना दिलचस्प होगा कि हफ्तेभर में फिल्म क्या कमा दिखा पाती है.#Ittefaq went from strength to strength with each passing day... Strong word of mouth has translated into steady growth, esp at metros...
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 6, 2017
पढ़ें: पढ़ें : Movie Review: सस्पेंस और कमजोर एक्टिंग का ‘इत्तेफाक’
बता दें, 'इत्तेफाक' दो कत्ल और दो संदिग्धों की कहानी है जो राजेश खन्ना का इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक है. फिल्म में सस्पेंस तो बना रहता है लेकिन एक्टिंग के मामले में थोड़ी कमजोर नजर आती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...